
जांजगीर चांपा। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के तत्वाधान में रक्त परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत कुटरा में किया गया. इस आयोजन में क्षेत्र के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं व्यापक रूप से रक्तदान किया जिसमें 30 से अधिक यूनिट ब्लड युवाओं द्वारा दान किया गया. आयोजन में मुख्य रूप से जिले के उप पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप जी उपस्थित रहे उन्होंने रक्तदान से होने लाभो को बताते हुए युवाओं को बढ़-चढ़कर रक्तदान कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह किया उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा पुलिस प्रशासन हमेशा से इस प्रकार के आयोजन की प्रशंसा करती है.
इस प्रकार के आयोजनों को संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. साथ में रक्तदान करने वाले युवाओं को उन्होंने हेलमेट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव व जनपद सदस्य नवागढ़ हेमंत पैगवार ने आयोजन के मुख्य उद्देश्य को बताते हुए रक्तदान की महत्व बताई एवं आगामी समय में इस प्रकार के विभिन्न आयोजन सड़क सुरक्षा, वृक्षारोपण, नशा मुक्ति को लेकर कार्यक्रम करने की मनसा प्रकट की और युवाओं से अपील कि इस प्रकार के आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले अंत में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के जिला अध्यक्ष रामेश्वर कश्यप ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया.
इस आयोजन में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत कुटरा के सरपंच रामधन कश्यप,रोजगार सहायक रवि शंकर मरकाम, आवास मित्र मुकेश राठौर, किसान संगठन प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन कश्यप पंच माखन कश्यप, गजेंद्र कश्यप, दुर्गेश प्रधान, रामगोपाल दिनकर, प्रतीक राज , उरेंद्र खरे, प्रकाश बरेठ ,सचिन प्रधान, मुकेश लदेर, विकास, केशव पैगवार, गोलू गढ़वाल, सहित अन्य कार्यकर्ता व नागरिकगण उपस्थित रहे।