सैनिक स्कूल में छात्रसंघ का गठन…

अम्बिकापुर

सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में स्कूल के कैडेट पदाधिकारियों का चयन किया गया। सैनिक स्कूलों की यशस्वी परम्परा के अनुसार कैडेटों में नेतृत्व की भावना विकसित करने के लिए स्कूल में प्रतिवर्ष पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाती है। इन कैडेटों का चयन कड़े मानदण्डों पर किया जाता हैं। सहयोग, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता के मानदण्डों पर स्वयं को सिद्ध कर चुके तथा उत्तम शैक्षणिक पृष्ठ भूमि वाले कैडेटों को ही ये पद दिये जाते है ।
कार्यक्रम की शुरूआत सैनिक स्कूल प्राचार्य ग्रुप कैप्टन तरूण खरे के मुख्य अतिथि के आगमन के साथ हुआ। लाल कारपेट से सज्जित मंच पर मुख्य अतिथि द्वारा स्कूल कैप्टन, स्कूल वाईस कैप्टन, स्कूल एडजूटेन्ट, स्कूल स्पोट्र्स कैप्टन, स्कूल मेस कैप्टन तथा आठों हाउस के दो-दो पदाधिकारियों को उनकी रैंक और बैज प्रदान किए गए। स्कूल के प्राचार्य की अध्यक्षता में बनी चयन समिति द्वारा 29 पदाधिकारियों का चयन किया गया, जिसमें स्कूल कैडेट कैप्टन कैडेट हर्ष सिंह, स्कूल कैडेट एडजूटेंट कैप्टन कैडेट अमन सिंह, स्कूल एकेडमिक कैप्टन कैडेट रजत सिंह, स्कूल स्पोटर्स कैप्टन कैडेट संदीप कुमार, स्कूल कल्चरल कैप्टन कैडेट प्रबुद्ध मुखर्जी, स्कूल मेस कैप्टन कैडेट गौरव पटेल, एनसीसी अंडर ऑफिसर सीनियर कैडेट राजू कुमार एवं स्कूल कैडेट वाईस कैप्टन कैडेट मनीष पटेल, स्कूल एकेडमिक वाईस कैप्टन कैडेट रिषभ गुप्ता, स्कूल स्पोटर्स वाईस कैप्टन कैडेट अमन कुमार, स्कूल कल्चरल वाईस कैप्टन कैडेट दिव्यांशु पटेल, स्कूल मेस वाईस कैप्टन कैडेट श्रीवर्धन पाण्डेय, एनसीसी अंडर ऑफिसर जूनियर कैडेट स्वपनिल पाण्डेय को बनाया गया।

हाउस पदाधिकारियों में अर्जन सिंह हाउस कैप्टन कैडेट पंकज सिंह, मानिकशाह हाउस कैप्टन कैडेट अमित कुमार सिंह, करियप्पा हाउस कैप्टन कैडेट शरदुल पाण्डेय, कटारी हाउस कैप्टन कैडेट वेद प्रकाश नाग, तेजस हाउस कैप्टन कैडेट गोंविद यादव, विजयन्ता हाउस कैप्टन कैडेट अनीस राठौर, अरिहन्त हाउस कैप्टन कैडेट विक्रांत राजवाड़े, पिनाका हाउस कैप्टन कैडेट चन्द्रकेश यादव, अर्जन सिंह हाउस वाईस कैप्टन कैडेट शुभम सिंह, मानिकशाह हाउस वाईस कैप्टन कैडेट राकेश कुमार, करियप्पा हाउस वाईस कैप्टन कैडेट राजनाथ पाठक, कटारी हाउस उप कैप्टन कैडेट भुपेन्द्र एस पैंकरा, तेजस हाउस उप कैप्टन कैडेट उदित नारायण विजयन्ता हाउस वाईस कैप्टन अर्नव कुमार पटेल, अरिहन्त हाउस वाईस कैप्टन कैडेट प्रकाश राज एवं पिनाका हाउस वाईस कैप्टन दीपक माहर बनाये गये। पदाधिकारी कैडटों को सीनियर मास्टर बीके पाण्डेय ने पद और कत्र्तव्य पालन की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अन्त में सैनिक स्कूल अम्बिकापुर के प्राचार्य ग्रुप कैप्टन तरूण खरे ने कैडटों को उनके कत्र्तव्यों और उत्तरदायित्वों के विषय में बताया।