आइ.एम.ए. के द्वारा डाक्टर्स डे पर आयोजित कार्यक्रम…

अम्बिकापुर

इन्यिन मेडिकल असोसियेशन अम्बिकापुर के द्वारा एक जूलाई डाक्टर्स डे पर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डा0 पी0एम0 लूका की अध्यक्षता में व महापौर डा0 अजय तिर्की के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

कार्य क्रम में आइ. एम. ए. अध्यक्ष डा0 अशोक कुमार जायसवाल ने 6 चिकिस्सको को विशेष सम्मान के लिए नामांकित किया जिसमें वरिष्ठ चिकित्सक डा0 एन0 पी0 शमार्, डा0 एस0 एस0 सिंह, डा0 एम0 पी0 अग्रवाल, डा0 हबीब, डा0 एम0 के0 जैन, डा0 रवि सिंह सामिल हैं।
रक्त दान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के सम्बंध में आयोजित कैम्प व चिकित्सकों के द्वारा दिये गये स्वेच्छिक रक्तदान से विगत 15 दिनों में 159 यूनिट बल्ड एकत्र किया गया है डा0 अजय तिर्की ने अपने उदबोदन भाषण में रक्त दान को पूर्णतः स्वस्थ रहने के लिए अनिवार्य बताया साथ ही चिकित्सकों की आम जनता से बढ़ती दुरी को कम करने के लिए चिकित्सकों से निशुल्क स्वाथ सिविरों का आयोजन करने का आग्रह किया उन्होने वर्तमान में शहर में बढ़ रही नशा खोरी की प्रवृति को रोकने के लिए नगर पालिक क्षेत्र में कोटपा एक्ट को जल्द से जल्द लागु करने की बात कही।
डा0 पी0एम0 लुका ने चिकित्सों चिकित्सा शिक्षा उच्च गुनवतता बनाये रखने की बात कही मंच संचालन डा0 अनुपम मिंज ने किया कार्यक्रम में डा0 मंजु शर्मा, डा0 लता गोयल, डा0 सिप्रा श्रीवास्तव, डा0 मंजु एक्का, डा0 रोजलिन एक्का, डा0 पी0आर0 शिवहरे, डा0 घनश्याम सिंह, डा0 एन0 पाण्डे, डा0 आर0 बी0 पाण्डे, डा0 जे0के0 भुटानी, डा0 पार्थ डा0 अल्का, डा0 जे0के0 रेलवानी, डा0 अभिजित जैन, डा0 पी0के0 सिन्हा, डा0 सैलेन्द्र गुप्ता, डा0 संजय गोयल, डा0 रंजन, डा0 विश्वजित जायसवाल, व काफी संख्या में चिकित्सक गण उपस्थित रहे।