भाजपा को डेमेज करने की ताकत नहीं है जोगी और भूपेश में : उपासने

अम्बिकापुर

देश दीपक “सचिन”

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता  एंव सरगुजा संगठन प्रभारी सच्चिदानंद उपासने आज अम्बिकापुर प्रवास पर है, इस दौरान भाजपा कार्यालय मे फटाफट न्यूज से खास मुलाकात मे उन्होने अजीत जोगी की नई पार्टी और कांग्रेस के बीच सडक पर चल रहे राजनैतिक संग्राम पर अपने अंदाज मे चुटकी ली…फटाफट न्यूज के सवाल का जवाब देते हुए श्री उपासने ने कहा कि भाजपा को डेमेज करने की ताकत ना जोगी में है और ना ही भूपेश में है, और जोगी का पार्टी बनाने के पीछे भाजपा नहीं बल्की कांग्रेस की आतंरिक लड़ाई का नतीजा है,,  वही जोगी की पार्टी से भाजपा को नुकसान होने वाले सवाल पर सचिदानंद ने कहा कि जोगी की पार्टी बनने से कांग्रेस के वोट बटेंगे और भाजपा को इसका फायदा मिलेगा,, जिस तरह से जोगी पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंहदेव के क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में सदस्यता सम्मलेन कर अपनी ताकत दिखाई है, वह कांग्रेस को नेस्तेनाबूद करने की योजना है,, इतना ही नही उपासने ने कहा कि जोगी जी को सब जानते है प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे है ऊपर तक उनकी पहुच अच्छी है, और जिस तरह उथल पुथल मची है उसको देखते हुए आने वाले दिनो मे और असंतुष्ट कांग्रेसी जोगी के साथ जाएगे।

गौरतलब है की उपासने अम्बिकापुर में आयोजित धरना प्रदर्शन व सीतापुर में संगठन की बैठक में सम्मलित होने दो दिवसीय दौरे पर पहुचे है, जहा अदानी में लगे कोल परिवहन के ट्रको से लगातार हो रही दुर्घटनाओं के विरोध में भाजपा द्वारा भिट्ठी कला में आयोजित धरने में सामिल होंगे वही दो जुलाई को सीतापुर में भाजपा संगठन की बैठक में भी उपस्थित रहेंगे, उक्त कार्यक्रम के दौरान सरगुजा पहुचने सच्चिदानद उपासने ने अपने वक्तव्य में उक्ताशय की जानकारी दी है,,