
जांजगीर चांपा। खेल एवं खिलाड़ियों के खेल गतिविधियों के विकास खेलो की सामान्य जानकारी खिलाड़ियों को विभिन्न परीक्षाओं के लिए तैयारी के लिए अखिल भारतीय क्रीड़ा भारती संस्था के द्वारा क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए 14 सितंबर को ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. क्रीडा ज्ञान परीक्षा का निर्धारित शुल्क ₹ 20 रुपया रखा गया है.पुरस्कार की राशि प्रथम पुरस्कार 100000 लाख रुपया ( 1 विजेता को ) द्वितीय पुरस्कार 50000 हजार ( दो विजेताओं को ) तृतीय पुरस्कार 25000 हजार (छ. विजेताओं को ) चतुर्थ पुरस्कार 11000 हजार ( ग्यारह विजेताओं को ) दिया जाएगा जांजगीर चांपा जिले से अधिक से अधिक पंजीयन हो इस लक्ष्य को लेकर विद्यालय में प्रचार प्रसार व पंजीयन के लिए प्रभारियों की नियक्ति की गई है।
क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ के प्रांत उपाध्यक्ष गोपेश्वर कहरा के मार्गदर्शन अनुसार क्रीड़ा भारती जांजगीर चांपा के जिला अध्यक्ष राजीव ठाकुर ने उक्त प्रभारियों की नियक्ति की है.योगेश चौरसिया सरस्वती शिशु मंदिर जांजगीर नैला, शासकीय कन्या उच्च माध्य विद्यालय गट्टानी जांजगीर राकेश गढ़वाल डी पी केशरवनी जांजगीर, जिज्ञासा हॉयर सेकेंडरी जांजगीर राजीव ठाकुर विवेकानंद विद्यालय जांजगीर अजीत गढ़वाल ज्ञान ज्योति जांजगीर ज्ञान भारती जांजगीर गौरव कटकवार लायंस चांपा अशोक शर्मा सरस्वती शिशु मंदिर चांपा अमित यादव जय भारत विद्यालय जांजगीर पलाश चंदेल शासकीय उच्च माध्य विद्यालय नैला दीपक साहू शासकीय उच्च माध्य विद्यालय भड़ेसर राजेश राठौर नेटबॉल बास्केटबाल खिलाड़ी अशोक साहू हैंडबॉल व शासकीय उच्च माध्य विद्यालय सेमरा वासु राठौर मंदाकिनी श्रीवास मनका पब्लिक स्कूल चांपा संजय राठौर शासकीय कन्या उच्च माध्य विद्यालय खोखरा पुष्कर दिनकर मलखंभ खिलाड़ी व विभिन्न विद्यालय पामगढ़ देवा गढ़वाल विभिन्न महाविद्यालय जांजगीर पवन कहरा ग्रीन रिवर विद्यालय जांजगीर अवधेश कहरा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पिसौद ।
संजना साहू लोटस पब्लिक स्कूल जांजगीर शिवम दिनेश प्रयास कैरियर अकादमी जांजगीर अजय अग्रवाल आर्ट ऑफ़ लिविंग जांजगीर चांपा गुलाब दीवान बिलियन पब्लिक स्कूल जांजगीर लव देवांगन कृष्णा देवांगन चंपा के विभिन्न विद्यालय एवं महाविद्यालय धीरेन्द्र राठौर विभिन्न विद्यालय के नाम शामिल है। सभी प्रभारी अपने प्रभार वाले विद्यालय में जाकर विद्यार्थियों व खिलाड़ियों से संपर्क कर क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा के बारे में जानकारी देकर पंजीयन के लिए प्रेरित करेंगे।