
अम्बिकापुर। जिला उपभोक्ता आयोग सरगुजा में अब सुनवाई के लिए अदालत तक पहुंचना जरूरी नहीं होगा। 30 जुलाई 2025 को आयोग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ई-हियरिंग सुविधा का विधिवत शुभारंभ हुआ। छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया ने इस सुविधा का उद्घाटन किया और इसे न्यायिक प्रणाली की बड़ी डिजिटल उपलब्धि बताया।
न्यायमूर्ति चौरड़िया ने बताया कि ई-हियरिंग की योजना तीन माह पूर्व बनाई गई थी और शासन के सहयोग से अब तक प्रदेश के 11 जिलों में यह सुविधा प्रारंभ की जा चुकी है। इसका उद्देश्य है कि दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले पक्षकार और अधिवक्ता भी आसानी से न्याय प्रक्रिया से जुड़ सकें और समय व संसाधनों की बचत हो।
शुभारंभ के अवसर पर एक प्रकरण की वर्चुअल सुनवाई भी की गई, जिससे यह साबित हुआ कि तकनीकी माध्यम से न्यायिक प्रक्रिया न सिर्फ संभव है, बल्कि प्रभावी भी।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में राज्य उपभोक्ता आयोग रायपुर के सदस्य प्रमोद वर्मा, रजिस्ट्रार श्रीनिवास तिवारी, संयुक्त रजिस्ट्रार मोना चौहान, लेखा अधिकारी मधुलिका यादव, रायपुर जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष डाकेश्वर शर्मा, सदस्य नीरूपमा प्रधान, सरगुजा जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष राकेश पांडेय, सदस्य नवनी कान्त दत्ता और अर्चना सिन्हा भी शामिल रहे।
इसके अलावा वरिष्ठ अधिवक्ताओं में प्रशांत त्रिपाठी, संजय अंबष्ठ, सुशील चतुर्वेदी, पी.एन. दुबे, कीर्ति दुबे, जे.पी. गुप्ता, लक्ष्मी सिन्हा सहित बड़ी संख्या में पक्षकार, अधिवक्ता और आयोग के कर्मचारी भी मौजूद रहे।