
सक्ती। चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के स्कूली बच्चों के लिए बुधवार का दिन जिंदगी भर याद रहने वाला बन गया, जब उन्होंने पहली बार हवाई जहाज की सैर की और देश की राजधानी दिल्ली का भ्रमण किया। यह सपना साकार हुआ विधायक राम कुमार यादव की पहल से, जिन्होंने 100 से अधिक छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक यात्रा पर दिल्ली भेजा।
दिल्ली के दिल से मिली नई दिशा
इस शैक्षणिक यात्रा में बच्चों ने संसद भवन, इंडिया गेट, राष्ट्रीय संग्रहालय, और कई ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण किया। ग्रामीण अंचल से आए इन बच्चों के लिए यह महज यात्रा नहीं, बल्कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था, इतिहास और संस्कृति को करीब से समझने का अवसर था।
शिक्षा के साथ अनुभव की उड़ान
विधायक राम कुमार यादव ने इस यात्रा को शिक्षा के साथ व्यावहारिक अनुभव को जोड़ने की दिशा में एक जरूरी कदम बताया। उनका कहना है, “पुस्तकों के साथ बच्चों को जीवन से भी सीखने की जरूरत है। जब वे संसद और संग्रहालय जैसी जगहों को अपनी आंखों से देखते हैं, तो उनका दृष्टिकोण बदलता है और सोच बड़ी होती है।”
बच्चों की आंखों में नए सपने
अधिकतर बच्चों ने पहली बार हवाई जहाज में सफर किया। उनके लिए यह न केवल मनोरंजन का, बल्कि आत्मविश्वास बढ़ाने वाला अनुभव भी रहा। बच्चों की आंखों में उम्मीद, जिज्ञासा और आगे बढ़ने की चमक साफ नजर आई।
इस अभूतपूर्व पहल की पूरे क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है। यह उदाहरण साबित करता है कि जब जनप्रतिनिधि शिक्षा को लेकर संवेदनशील हों, तो दूरदराज के गांवों के बच्चों को भी नए अवसर, नई उड़ान और नया नजरिया मिल सकता है।