
धमतरी। जिले के सिहावा रोड में गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। रेत से भरे एक हाइवा ने आगे चल रहे दूसरे हाइवा को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पीछे वाले हाइवा का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है।
घटना गुरुवार रात लगभग 2 बजे की है। हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर करीब सात घंटे तक वाहन के केबिन में फंसे रहे। उन्हें बाहर निकालने के लिए मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड, कोतवाली पुलिस और स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
राजनांदगांव के हैं मृतक और घायल
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले कंडक्टर की पहचान लक्की यादव, निवासी राजनांदगांव के रूप में हुई है। वहीं घायल ड्राइवर उमेश दास, ग्राम सुखरी डोंगरगांव जिला राजनांदगांव का रहने वाला है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे ने दिल दहला दिया
इस दर्दनाक हादसे ने सिहावा रोड के आसपास के इलाके में सनसनी फैला दी। सुबह जब लोगों ने क्षतिग्रस्त वाहनों को देखा, तो घटनास्थल पर भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है कि आखिर दुर्घटना की असली वजह क्या थी। अत्यधिक गति, चालक की लापरवाही या तकनीकी खराबी।