
सूरजपुर। जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के पोड़ी मोड़ में मंगलवार को एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया, जब एक तेज़ रफ्तार डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में चालक घायल हो गया, लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। टैंकर के पास मौजूद दुकानदार और राहगीर बाल-बाल बच गए।
हादसे के बाद मची अफरा-तफरी, लूटने दौड़े लोग
टैंकर पलटते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सड़क पर डीजल बहने लगा और इसके रिसाव के बीच जान की परवाह किए बिना बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और डीजल बर्तन व बोतलों में भरकर ले जाने लगे। इस खतरनाक स्थिति के बावजूद किसी ने नहीं रोका, न प्रशासन, न पुलिस।
पुलिस नदारद, लोग खुद झेलते रहे खतरा
घटना के काफी देर तक पुलिस या प्रशासन की कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के समय कोई भी सुरक्षा अधिकारी वहां मौजूद नहीं था। डीजल रिसाव से आग लगने का भी गंभीर खतरा बना रहा, लेकिन सुरक्षा उपायों का कोई इंतजाम देखने को नहीं मिला।