
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिशुनपुर के पास आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक स्वराज माजदा वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब बिलासपुर से अम्बिकापुर की ओर जा रही मछली लोडेड स्वराज माजदा वाहन का डीजल खत्म हो गया था और वह सड़क किनारे खड़ी थी।
इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही नवीन बस सर्विस की तेज़ रफ्तार बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए और चालक की सिर व सीने में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद बस करीब 100 मीटर दूर जाकर रुकी।
खलासी बाल-बाल बचा
हादसे के समय पिकअप चालक पंप मार रहा था और खलासी टॉर्च दिखा रहा था। टक्कर के झटके से खलासी दूर जाकर गिरा लेकिन उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
मछली लूटने की मची होड़
हादसे के बाद पिकअप में लदी मछलियों को ग्रामीणों ने लूटना शुरू कर दिया, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई।
शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया
घटना की सूचना मिलते ही उदयपुर थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक संजय नागेश एवं 112 टीम के जवान जगजीवन बेक मौके पर पहुंचे। शव को सीएचसी उदयपुर लाया गया, जहां दोपहर लगभग 12 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
लापरवाही से चला वाहन
प्रारंभिक जांच में बस चालक की लापरवाही सामने आई है। पुलिस द्वारा आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।