
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में स्थित प्रसिद्ध रानी दहरा वॉटरफॉल एक बार फिर दर्दनाक हादसे का गवाह बना। रविवार को यहां घुमने पहुंचे मुंगेली के तीन दोस्त नदी पार करते समय तेज बहाव में बह गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक अभी तक लापता है। तीसरे युवक ने मुश्किल से अपनी जान बचाई।
बाइक समेत बहे तीनों, दो डूबे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों युवक बाइक के साथ रपटा पार कर रहे थे, तभी वे तेज बहाव की चपेट में आ गए और बाइक समेत नदी में बह गए। हादसे की जानकारी मिलते ही डॉयल 112 की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।
एक शव तीन किलोमीटर दूर मिला
रेस्क्यू टीम ने नदी में खोजबीन करते हुए तीन किलोमीटर दूर एक युवक का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान नरेंद्र पॉल सिंह छाबड़ा के रूप में हुई है, जो अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया था। वहीं, लेखराज सोनवानी नामक युवक किसी तरह तैरकर बाहर निकलने में सफल रहा, जबकि एक अन्य युवक अब भी लापता है।
अंधेरा होने से रेस्क्यू अभियान स्थगित
दूसरे युवक की तलाश के लिए रेस्क्यू टीम द्वारा प्रयास जारी थे, लेकिन अंधेरा होने के कारण अभियान फिलहाल रोक दिया गया है। पुलिस ने बताया कि लापता युवक की खोज सोमवार सुबह फिर से शुरू की जाएगी।
पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
गौरतलब है कि रानी दहरा वॉटरफॉल अपनी खूबसूरती के साथ-साथ खतरनाक हादसों के लिए भी जाना जाता है। पिछले वर्ष ही छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे की यहां डूबकर मौत हो गई थी। इसके बावजूद यहां पर्याप्त सुरक्षा उपाय नहीं किए गए हैं।
पर्यटकों की लापरवाही भी जिम्मेदार
स्थानीय लोगों और पर्यटकों के अनुसार, बारिश के मौसम में यहां पानी का बहाव काफी तेज हो जाता है। बावजूद इसके लोग खतरा मोल लेते हुए तेज धाराओं और फिसलन भरे पत्थरों की ओर चले जाते हैं। यही लापरवाही कई बार जानलेवा साबित होती है।