
बलरामपुर. प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद बीते कुछ दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से क्षेत्र के नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है, और बाढ़ के हालात निर्मित हो गये है. इसी बीच खबर मिल रही है. राजस्व विभाग के मैदानी अमले का कोटवार सेंदुर नदी का जलस्तर बढ़ने से बह गया है. जिसकी पतासाजी के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है.
जानकारी के मुताबिक 48 वर्षीय कोटवार जनेवधारी सोनवानी महावीरगंज के पास नदी पार करते समय पानी के तेज बहाव में बह गया. जिसके बाद गांव के स्थानीय महिलाओं ने कोटवार को पानी में बहते देखा, और इसकी सूचना ग्रामीणों को दी और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.
इधर सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से कोटवार की पतासाजी में जुट गई है.