
बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..प्रदेश में इन दिनों सुशासन तिहार चल रहा है..मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित तमाम अधिकारी -कर्मचारी गांवों की ओर रुख कर रहे है..समाधान शिविर आयोजित किये जा रहे है..और सुशासन तिहार की गंभीरता को आप मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दौरे से समझ सकते है..मुख्यमंत्री मैराथन दौरा कर रहे है..आमजनों के संपर्क में है..सामान्य प्रशासन विभाग ने शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश को लेकर दिशा -निर्देश भी जारी किया है..लेकिन जिले के महत्वपूर्ण विभाग के एक ऐसे भी अधिकारी है..जो सुशासन तिहार में ही गायब है..और किसके सह पर हौसले बुलंद कर बैठे यह तो समझने वाली बात है!.
दरअसल जिले के सभी ब्लाकों में समाधान शिविर आयोजित किये जा रहे है..शिविरों में जिले से लेकर ब्लाक स्तर के अधिकारी समाधान शिविर में शामिल हो रहे है..लेकिन स्वास्थ्य विभाग में एक ऐसे भी डॉक्टर साहब है..जिन पर खंड चिकित्सा अधिकारी की भी जिम्मेदारी है..लेकिन साहब शिविरों से नदारद है..विभागीय सूत्र बताते है कि खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर साहब अनूप टोप्पो पखवाड़े भर पूर्व से बगैर किसी लिखित सूचना के नदारद है..जबकि सुशासन तिहार के चलते सामान्य प्रशासन विभाग ने बगैर कलेक्टर के अनुमोदन के छुट्टियों पर प्रतिबंध लगा दिया है..ऐसे में डॉक्टर साहब आखिर नदारद कैसे हो सकते है!..
इधर बलरामपुर ब्लाक के डवरा में आज समाधान शिविर आयोजित किया गया है..लेकिन वहां जब खंड चिकित्सा अधिकारी ही मौजूद नहीं है..तो फिर उनके विभाग का कौन सा जिम्मेदार मौजूद होगा?
बहरहाल सुशासन तिहार को लेकर सरकार गंभीर है..लोगो की शिकायतों के निराकरण के साथ -साथ उनकी मांगों पर भी विचार कर एक तय समय- सीमा के भीतर उसे पूरा करने की कवायद जारी है..ऐसे में डॉक्टर साहब महत्वपूर्ण विभाग में महत्वपूर्ण पद पर है..और समाधान शिविर से उनके अज्ञातवाश के सफर को लेकर क्या कार्यवाही होगी..या फिर सब दूध भात होगा यह तो देखने वाली बात होगी!.