
अम्बिकापुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 12वीं परीक्षा में लखनपुर की होनहार बेटी प्रगति अग्रवाल ने इतिहास रचते हुए पूरे छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक 98.5% अंक हासिल किए हैं। इस शानदार उपलब्धि से न केवल उनके परिवार को गर्व हुआ है, बल्कि पूरे सरगुजा जिले का भी नाम रोशन हुआ है।
प्रगति अग्रवाल, लखनपुर के राइस मिल संचालक राजेंद्र अग्रवाल की पुत्री हैं। वह रायपुर के NH गोयल वर्ल्ड स्कूल की छात्रा हैं और वहीं हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती हैं। प्रगति ने मोबाइल से दूरी बनाकर और घर में प्रतिदिन 10 से 12 घंटे की नियमित पढ़ाई करते हुए यह मुकाम हासिल किया है।अपनी सफलता का श्रेय प्रगति ने अपने गुरुजनों, स्कूल शिक्षकों और परिजनों को दिया है। उन्होंने बताया कि उनका सपना फैशन डिजाइनर बनने का है और अब वह इसी क्षेत्र में आगे पढ़ाई करेंगी। परिजनों ने भी प्रगति के इस निर्णय का wholeheartedly समर्थन किया है। उनके पिता राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि वे हर कदम पर बेटी के साथ हैं और उसकी सफलता पर पूरा परिवार गौरवान्वित है।
अपनी सफलता का श्रेय प्रगति ने अपने गुरुजनों, स्कूल शिक्षकों और परिजनों को दिया है। उन्होंने बताया कि उनका सपना फैशन डिजाइनर बनने का है और अब वह इसी क्षेत्र में आगे पढ़ाई करेंगी। परिजनों ने भी प्रगति के इस निर्णय का wholeheartedly समर्थन किया है। उनके पिता राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि वे हर कदम पर बेटी के साथ हैं और उसकी सफलता पर पूरा परिवार गौरवान्वित है।बेटी की इस उपलब्धि पर उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। स्थानीय लोगों के साथ-साथ स्थानीय विधायक एवं मंत्री रामविचार नेताम ने भी प्रगति को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
बेटी की इस उपलब्धि पर उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। स्थानीय लोगों के साथ-साथ स्थानीय विधायक एवं मंत्री रामविचार नेताम ने भी प्रगति को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।यह उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व दसवीं के परीक्षा परिणाम में जिले की तीन छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया था, और अब प्रगति ने 12वीं में जिले का शीर्ष स्थान हासिल कर सरगुजा को एक बार फिर राज्य स्तर पर सम्मान दिलाया है।
यह उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व दसवीं के परीक्षा परिणाम में जिले की तीन छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया था, और अब प्रगति ने 12वीं में जिले का शीर्ष स्थान हासिल कर सरगुजा को एक बार फिर राज्य स्तर पर सम्मान दिलाया है।
इसे भी पढ़ें –
रेत की लूट! मांड नदी में अवैध खनन से नदी का अस्तित्व संकट में, अधिकारी बने मूकदर्शक
IPL टीमों को लगा बड़ा झटका, प्लेऑफ से पहले टूर्नामेंट छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं प्लेयर्स
सावधानी हटी, दुर्घटना घटी! NH-43 पर ट्रक-पिकअप की भिड़ंत, दो घायल
बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, 3 की मौत… कलेक्टर कटारा पहुंचे जिला अस्पताल!
औरत के वेष में मर्द है ये! स्कूटी लहराती लड़की का Video वायरल, लोगों को नहीं हुआ यकीन