
अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर के संजय पार्क क्षेत्र में गुरुवार सुबह अचानक अफरा-तफरी मच गई। जब वहां खड़ी दो यात्री बसों में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने दोनों बसों को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया और वे जलकर खाक हो गईं।
हादसा अम्बिकापुर-रामानुजगंज मुख्य मार्ग के पास हुआ, जिससे मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने की शुरुआत सड़क किनारे कचरे में लगाई गई आग से हुई, जो धीरे-धीरे फैलकर बसों तक पहुंच गई। हालांकि आग लगने का स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है।
बताया जा रहा है कि ये दोनों बसें सानिया ट्रैवल्स की थीं, जो कई महीनों से उसी स्थान पर खड़ी थीं। हादसा अम्बिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।