
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के असगंवा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ शराब की लत एक माँ की जान की कीमत बन गई। रोजाना शराब सेवन करने वाली महिला को उसके ही नाबालिग बेटे ने मौत के घाट उतार दिया।
घटना के अनुसार मृतिका मुन्नी मझवार शराब की आदी थी और रोजाना नशे में धुत पाई जाती थी। बेटे ने कई बार उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी माँ की आदतें नहीं बदलीं। मंगलवार को महिला नशे में धुत होकर बस्ती की सड़क किनारे लेटी हुई थी। बार-बार समझाने के बावजूद कोई बदलाव न होते देख नाबालिग बेटे का गुस्सा इस कदर फूटा कि उसने पास में पड़े पत्थर से अपनी ही माँ के सिर पर कई वार कर दिए।
इस दर्दनाक घटना के बाद बस्ती में हड़कंप मच गया। पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, उन्होंने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी नाबालिग बेटे को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। कमलेश्वरपुर थाना पुलिस इस पूरे मामले की विस्तृत जांच में जुटी है।