
अम्बिकापुर। पीजी कॉलेज मैदान में मंगलवार को एक ऐतिहासिक दृश्य देखने को मिला, जब “मोर आवास मोर अधिकार” कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 51 हजार नव निर्मित आवासों का गृह प्रवेश समारोह आयोजित किया गया। इस गरिमामयी कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने भी मंच साझा कर इस जनकल्याणकारी योजना को जन-जन तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
शिवराज सिंह चौहान ने मंच से हितग्राहियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश का हर गरीब अपना पक्का मकान पाकर गरिमा से जीवन जीए। आज सरगुजा की धरती पर यह सपना साकार हो रहा है।”
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने आवास प्रारंभ करने वाले हितग्राहियों का भूमिपूजन किया और उन्हें आवास स्वीकृति पत्र भी सौंपे। इसके साथ ही सरगुजा संभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री जनमन सड़कों का वर्चुअल लोकार्पण भी किया गया, जिससे आदिवासी क्षेत्रों में कनेक्टिविटी और विकास को नई रफ्तार मिलेगी।
शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं का उल्लेख किया और छत्तीसगढ़ में विकास को नई ऊंचाई देने का संकल्प दोहराया।