
जांजगीर चांपा। जिला प्रशासन के प्रतिनिधि सुब्रत प्रधान अनुविभागीय अधिकारी जांजगीर, राजकुमार मराबी तहसीलदार जांजगीर, वर्षा अग्रवाल तहसीलदार जांजगीर, रेल्वे के विभिन्न विभागों के सक्षम अधिकारियों की मध्यस्थता में जनहितार्थ नैला रेलवे फाटक में ओव्हर ब्रिज, नहरिया बाबाजी मंदिर के पास फुट ओवर ब्रिज एवं एक्सप्रेस गाड़ियों के स्टापेज की मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना में नैला स्टेशन के पास आन्दोलनरत् व्यास कश्यप विधायक जांजगीर-चांपा, सहयोगी अरमान खान पार्षद नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला, अभिषेक सिंह विधायक प्रतिनिधि एवं केदार सिंह राठौर पूर्व अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति अफरीद की उपस्थिति में उच्च विश्राम गृह जांजगीर में चला लम्बी मैराथन बैठक में बिन्दुश: मांगों पर विस्तृत चर्चा उपरांत समय सीमाओं पर निर्माण कार्य का क्रियान्वयन की लिखित आश्वासन लिपिबद्ध हुआ।
विधायक ने जनहित के मामलों को तार्किक ढंग से जिला प्रशासन एवं रेल प्रशासन के विभिन्न विभागों के सक्षम अधिकारियों के समक्ष सबलता पूर्वक अपनी बात रखते हुए आम लोगों की परेशानी व सुविधाओं से अवगत कराया।
मध्यस्थता में, जिला प्रशासन जांजगीर-चांपा एवं रेल प्रशासन ने लिखित आश्वासन 15अगस्त2025 तक निर्माण कार्य प्रारंभ करने की समय सीमा सुनिश्चित करते हुए स्वहस्ताक्षरित पत्र सनद स्वरूप दिये।
इस लिखित आश्वासन के बाद व्यास कश्यप विधायक जांजगीर-चांपा द्वारा दिनांक 7 मई 2025 दिन बुधवार से प्रारंभ धरना आन्दोलन दिनांक 8 मई 2025 दिन गुरुवार से लिखित आश्वासन पत्र में दिए गये समय सीमा तक स्थगित किये जाने को सहमत होते धरना प्रदर्शन को स्थगित करने की घोषणा किया। समय सीमा में कार्य प्रारंभ नहीं होने पर स्थगित धरना आन्दोलन पुनः प्रारंभ किया जाएगा। विधायक ने धरना प्रदर्शन में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले साथियों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है।