
जांजगीर चांपा। जिला मुख्यालय में वर्षों पुरानी समस्या हल होने का नाम नहीं ले रहा है. शहर की समस्या हो या रेलवे की, वर्षों से इस समस्या का हल की मांग उठ रही है. अभी तक इस समस्या को लेकर सिर्फ नेताओं एवं अधिकारियों का आश्वासन के अलावा लोगों को कुछ नहीं मिला. लंबे समय नैला बलौदा मार्ग के बीच स्थित रेलवे ओवर ब्रिज की समस्या को लेकर जनता को कई परेशानियां उठानी पड़ती है। नौकरी,हॉस्पिटल,स्कूल जाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है.धूप बारिश में लोगों को तकलीफ उठानी पड़ती है. घंटों तक जाम में खड़े रहने पड़ते है. वही नहरिया बाबा मंदिर के पास दर्शन करने के लिए तीन ट्रैक पार करके जाना होता है। नैला रेलवे स्टेशन में कई एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव की मांग भी लोगों की है. जिला मुख्यालय होने के बावजूद भी यहां कई एक्सप्रेस ट्रेने नहीं रुकती।
इन्हीं सब समस्याओं को लेकर वर्षों से बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर जब जांजगीर चांपा विधानसभा के विधायक व्यास कश्यप अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन बैठने जा रहे है. 7 मई यानी कल सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सैकड़ो ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन में बैठेंगे यह बात जब रेलवे अवसर तक पहुंची तो उनके कान खड़े हो गए और आनन फानन उन्हें मनाने पहुंच गए, लेकिन विधायक भी अपने बात पर अड़े रहे, उन्होंने रेलवे अफसर से साफ लफ्जों में कहा दिया कि जब तक उनकी यह मांग लिखित में पूरी नहीं होती तब तक वह अपनी बात पर अड़े रहेंगे।
इस मामले में विधायक का कहना है कि कई बार रेलवे के उच्च अधिकारियों से लेकर जिले के कलेक्टर तक इस समस्या का हल के लिए लोगों ने मांग रखी, लेकिन समस्या का हल नहीं हो पाया. वर्षों से यह समस्या ज्यों का त्यों पड़ा हुआ है. अब जब विधायक जनता के साथ मुखर होकर रोड में बैठने को मजबूर हो गई है तब अफसर को ध्यान आया है. 7 मई को जांजगीर चांपा के विधायक व्यास कश्यप रेलवे स्टेशन के पास विधानसभा के सैकड़ो लोगों के साथ सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अनिश्चितकाल धरना प्रदर्शन कर ओवर ब्रिज की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे।
अकलतरा,चांपा की जनता ले सबक…
जन चर्चा है कि हमेशा अकलतरा एवं चांपा की जनता अपने अधिकार एवं हक के लिए एकजुट हो जाते हैं. सड़क में उतरकर अपने हक के लिए प्रदर्शन करते है, विरोध जताते हैं. लेकिन जिला मुख्यालय जांजगीर की जनता निरंकुश है अपने अधिकार एवं हक के लिए लड़ना नहीं आता, इसलिए जिला मुख्यालय में समस्याओं का अंबार है. कई ऐसे समस्याएं है जिसको लेकर जनता चुप्पी साधे बैठे रहती है.जबकि अकलतरा एवं चांपा की जनता अपने अधिकार के लिए सड़क की लड़ाई लड़ती है. अब समय आ गया है जांजगीर की भी जनता को अपने अधिकार एवं हक लिए लड़ना होगा. रेलवे स्टेशन नैला में एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज एवं रेलवे फुटवियर की मांग बड़ी लंबे समय से की जा रही है. जिसको लेकर आज विधायक ने भी अपना समर्थन दिया है. वही जनता के साथ धरने पर बैठने के लिए भी तैयार हो गए हैं. अब जनता को भी उनका समर्थन करना होगा तभी जाकर इस समस्या का हल निकल पाएगा. नहीं तो जांजगीर की जनता को हमेशा झुनझुना बजाना पड़ेगा।