
Viral Video: आज के समय में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनके सिर पर रील का बुखार इस कदर चढ़ा है कि इसके आगे वो अपनी जान की भी परवाह नहीं करते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपके टाइमलाइन पर भी हर कुछ दिनों में ऐसा कोई न कोई वीडियो आ ही जाता होगा जिसमें दिखता होगा कि कैसे लोग सिर्फ रील्स के लिए खतरनाक स्टंट करते हैं। कोई ऊंची बिल्डिंग से नीचे लटकता है तो कोई कार और बाइक पर स्टंट करता है। अभी भी एक स्टंटबाज का ही वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक शख्स जो कार को ड्राइव कर रहा था, वो कार का दरवाजा खोलकर वहां से निकलकर कार की छत पर बैठा हुआ है। कार की छत पर बैठकर वो फ्लेक्स करता है और फिर वो कार के अंदर जाने के लिए नीचे उतरता है मगर इसी दौरान उसका पैर स्लिप करता है और वो अंदर नहीं जा पाता है। अब वो दोनों हाथों से कार को पकड़ा हुआ है, कार आगे चले जा रही है और उसके पैर जमीन पर हैं जो घसीटते हुए जा रहे हैं। वीडियो में इतना ही नजर आता है, आगे का कुछ रिकॉर्ड नहीं हुआ है।
यहां देखें वायरल वीडियो :-
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @PalsSkit नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘लोग रोड पर वाहियात हरकतें क्यों करते हैं? अपनी जान के साथ दूसरों की जान को भी खतरे में डालते हैं।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- यह खतरनाक स्टंट मौत को दावत देना है। दूसरे यूजर ने लिखा- अपने साथ दूसरे की भी जान जोखिम में डालते हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- सब रील का चक्कर है। चौथे यूजर ने लिखा- पागल होते हैं ऐसे लोग।
(नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। फटाफट न्यूज किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।)