
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले उदयपुर क्षेत्र में शनिवार को देर शाम और रात में आई तेज आंधी-तूफान और बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया। तेज हवाओं के चलते कई स्थानों पर पेड़ टूटकर विद्युत लाइनों पर गिर गए, जिससे विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई।
जानकारी के अनुसार कुल 6 विद्युत पोल टूट गए हैं। कँवलगिरी, कुदर बसवार, पुटा, जजगा और उदयपुर सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल रही।
कँवलगिरी और कुदर बसवार में आम के पेड़ गिरने से लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि उदयपुर शहर में स्टेडियम के पास सूखा पोल गिरने के कारण सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही।
विद्युत विभाग के जेई राजेन्द्र राजवाड़े के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन कर मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। विभागीय अमला तेजी से पोल खड़े करने और लाइन सुधारने के कार्य में जुटा है, ताकि जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल की जा सके।