
बलरामपुर..जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कल आतंकी हमले को लेकर देशभर सहित बलरामपुर जिलामुख्यालय में भी कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में चांदो चौक से मिशन चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया!..
कल हुए आतंकी हमले में मारे गये 26 लोगों को श्रद्धांजलि दी गई..इसके साथ ही जम्मू कश्मीर में शांति बहाली की कामना की गई!..
कैंडल मार्च में मुख्य रूप से नन्हेलाल गुप्ता संजीव गुप्ता हसनात हुसैन कृपा शंकर विनोद मेहता जीत गुप्ता, हासिबुल्ला, साकिर संजय खाखा आलोक सिंह दिनेश चौबे,शोएब सिद्दीकी आफताब आलम के साथ भारी संख्या मे कार्यकर्त्ता उपस्थित थे!..
इधर देश में कल सर्वदलीय बैठक बुलाये जाने की तैयारियां तेज हो गई है..अटारी -वाघा बॉर्डर पर तत्काल प्रभाव से बंद करने की कवायद भी तेज हो गई है..इसके साथ ही 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का ऐलान कर दिया गया है..और पाकिस्तान में भारत अपना उच्चायोग बंद करने की तैयारी में है!.