
बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..समय-सीमा की बैठक में शामिल होने बलरामपुर आ रहे वाड्रफनगर एसडीएम की निजी चार पहिया वाहन एनएच343 के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई..हालांकि राहत भरी खबर यह है कि इस हादसे में एसडीएम और वाहन चालक सुरक्षित है!..
बता दे की वाड्रफनगर एसडीएम नीरनिधि नंदेहा समय-सीमा की बैठक में शामिल होने बलरामपुर आ रहे थे..इसी दौरान एसडीएम की चार पहिया वाहन बलरामपुर कोतवाली क्षेत्र के एनएच 343 सूर्या फ्यूल्स के पास अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी..जिसके बाद देखते ही देखते मौके पर राहगीरों की भीड़ जुटने लगी!..
दरअसल सप्ताह के मंगलवार को कलेक्टोरेट में समय-सीमा की बैठक कलेक्टर के द्वारा ली जाती है..जिसमे विभिन्न विभागों के विकास कार्यो की समीक्षा कलेक्टर करते है..और उसी समय-सीमा की बैठक में शामिल होने एसडीएम बलरामपुर आ रहे थे..वही इस हादसे में बाल -बाल बचे एसडीएम समय-सीमा की बैठक में सम्मिलित हुये!..