
अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..वन विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से लकड़ी परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को ट्रॉली समेत जब्त कर लिया है। यह ट्रैक्टर बिना किसी वैध अनुमति के भारी मात्रा में यूकेलिप्टस लकड़ी लेकर ग्राम मंगारी हाईस्कूल के पास पकड़ा गया। विभाग अब इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को राजसात करने की प्रक्रिया आगे बढ़ा सकता है।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
वन परिक्षेत्राधिकारी विजय कुमार तिवारी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगारी हाईस्कूल के पास छापेमारी की। वहां एक ट्रैक्टर की ट्रॉली में यूकेलिप्टस की भारी मात्रा में लकड़ी पाई गई। पूछताछ के दौरान मौके पर मौजूद युवक अनस परिवहन से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका और मौका देखकर भाग निकला।
राजसात की प्रक्रिया संभावित
वन विभाग ने जब्त ट्रैक्टर को अपने कार्यालय में खड़ा कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। वनपरिक्षेत्राधिकारी तिवारी ने बताया कि बिना अनुमति के लकड़ी परिवहन करना वन अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन है। ऐसे मामलों में विभाग ट्रैक्टर को राजसात करने की कार्रवाई कर सकता है।
वन विभाग की सख्ती जारी
वन विभाग क्षेत्र में अवैध लकड़ी परिवहन पर लगातार नजर बनाए हुए है। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह व्यक्ति हो या वाहन- किसी को बख्शा नहीं जाएगा।