
बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..कंपीटिशन एग्जाम में आपने मुन्ना भाई का नाम तो सुना होगा..और कुछ वर्षों पहले छत्तीसगढ़ माध्यमिक परीक्षा मंडल की परीक्षा में पोरा बाई ने मुन्नी बाई की ख्याति हासिल की थी..वही इस बार बलरामपुर जिले में भी एक मुन्नी बाई मिली है..और इस पूरे मामले में एक हेड मास्टर और शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है!.
दरअसल यह पूरा मामला राजपुर ब्लाक के करजी संकुल के प्रायमरी स्कूल उधेनूपारा का है..जहां 5 वी बोर्ड की परीक्षा में वास्तविक छात्रा की जगह दूसरी छात्रा को परीक्षा में बैठाने का मामला सामने आया था..जिसकी जांच के लिए जिला शिक्षा अधिकारी डीएन मिश्रा ने टीम गठित की थी..और जांच के बाद अब हेड मास्टर प्रमिला तिग्गा और शिक्षिका नीलू केरकेट्टा को निलंबित कर दिया गया है!..