
बलरामपुर.. देश में पंचायती राज व्यवस्था के तहत त्रिस्तरीय पंचायतों में युवाओं की भागीदारी बढ़ी है..आज भी कई ऐसे पंचायत है जहां महिला सशक्तिकरण की झलक देखने को मिलती है..ऐसा ही एक ग्राम पंचायत है सौनी..जहां 09 वार्ड पंच निर्विरोध चुन लिये गये..इसके साथ ही उपसरपंच भी निर्विरोध चुना गया.. सौनी गांव में पुष्पेंद्र सिंह (बिट्टू) लगातार दूसरी बार निर्विरोध उपसरपंच निर्वाचित हुए!..


ग्राम पंचायत सौनी से उपसरपंच निर्वाचित होने के बाद पुष्पेंद्र सिंह (बिट्टू) ने कहा की..वे गांव के विकास के लिए सदैव तत्पर है..इसके साथ ही उन्होंने कहा कि..उनकी जीत गांव के ग्रामीणों की जीत है..और उन्होंने गांव के विकास के लिये..कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है..वे लगातार ग्रामीणों के संपर्क में रहते है!.

ग्रामीण अंचल के युवाओं में लोकप्रिय बिट्टू सिंह सौनी गांव व उसके आस पड़ोस के गांवो के युवाओं के प्रेरणास्त्रोत है..उन्होंने ग्रामीण परिवेश के युवाओं की बहुमुखी प्रतिभा का सम्मान करते हुए..एक बहुआयामी सोंच के साथ नित नये विकल्प तलाशे है..जिसका दूरगामी परिणाम भी जनसरोकार से जुड़ा देखने को मिलेगा..