Maha Kumbh 2025: महाकुंभ स्नान के लिए सीएम विष्णुदेव साय का कैबिनेट के साथ प्रयागराज दौरा

Maha Kumbh 2025: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और पूरी कैबिनेट, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, राज्यपाल रमेन डेका सहित कई विधायक महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज रवाना हुए हैं। सभी नेता अपनी पत्नी और परिवार के साथ प्रयागराज जा रहे हैं। वे त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करेंगे और प्रदेश की सुख समृद्धि और जनकल्याण के लिए प्रार्थना करेंगे।

सीएम साय सुबह 8:25 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए रवाना हुए। 9:40 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद 11:15 बजे अरेल घाट और 11:30 बजे त्रिवेणी संगम पहुंचकर कुंभ स्नान और पूजा अर्चना करेंगे।

रायपुर रवाना होने से पहले सीएम साय ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर चर्चा की। उन्होंने कहा- छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, गवर्नर, सांसद और विधायक महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और वहां के विधानसभा अध्यक्ष का आमंत्रण मिला था. महाकुंभ में छत्तीसगढड पवेलियन लगाए हैं। जहां प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए रहने और खाने की निशुल्क व्यवस्था की गई है।

विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा सभी पक्ष विपक्ष के नेता महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे हैं। 144 साल बाद ऐसा संयोग आया है। भगवान भोले और मां गंगा की कृपा हमेशा छत्तीसगढ़ पर बनी हुई है। उनकी कृपा से प्रदेश में हमेशा धन धान्य भरा हुआ है।

रमन सिंह ने कहा जिनकी तकदीर में लिखा होता है उन्हीं को 144 साल में आए महाकुंभ में स्नान करने का मौका मिलता है, जिनकी तकदीर में नहीं है वह खारून में भी स्नान कर सकते हैं।

सीएम दोपहर 1:50 बजे प्रयागराज स्थित छत्तीसगढ़ पवेलियन पहुंचेंगे। वहां वे राज्य सरकार की तरफ से छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे और श्रद्धालुओं से बात भी करेंगे।

छत्तीसगढ़ पवेलियन क्या है?

प्रयागराज महाकुंभ 2025 में जाने वाले प्रदेशवासियों की सुविधा के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने विशेष सेवा केंद्र छत्तीसगढ़ पवेलियन (मंडप) बनाया है। जहां प्रदेश से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क ठहरने और खाने की व्यवस्था की गई है। इस पवेलियन में अब तक 25 हजार से ज्यादा श्रद्दालु ठहर चुके हैं। बुधवार को सीएम के सचिव पी. दयानंद ने प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे और छत्तीसगढ़ पवेलियन (मंडप) का दौरा किया। उन्होंने श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।

महाकुंभ स्नान के बाद सीएम साय शाम 4:50 बजे प्रयागराज से रायपुर के लिए रवाना होंगे। शाम 6:05 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सीएम लगातार श्रद्धालुओं से महाकुंभ जाने के लिए कह रहे हैं, साथ ही छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए वहां की गई व्यवस्थाओं के बारे में भी बता रहे हैं।

इसे भी पढ़ें –

Chhattisgarh News: टमाटर की आड़ में गंदा काम, लाखों की अवैध शराब जब्त, जानिए कैसे चल रहा था खेल

8th Pay Commission: कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग, सरकारी कर्मचारियों के लिए आई ये बड़ी जानकारी

IPL 2025 से पहले इस टीम को लगा झटका, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया ये खिलाड़ी, टेंशन में हार्दिक पांड्या