चलती ट्रक मे लगी भीषण आग… विस्फोट की संभवाना से मची अफरा तफरी

  • जलते ट्रक मे बडे धमाके की संभावना से मची अफरा तफरी 
  • फायर ब्रिगेड की तत्परता और ड्रायवर की सूझबूझ से टला बडा हादसा 
  • समाचार मे नीचे देखिए कैसे लगी चलते ट्रक मे आग 

 

अम्बिकापुर

पिछले कुछ वर्षो से कोयला परिवहन मे लगे ट्रक , सडक पर चलने वाले इंसान के लिए जान के दुश्मन बनते जा रहे है। कभी ये ट्रक मोटरसाईकिल सवार की मौत का कारण बन रहे है तो कभी पैदल चलते इंसान इनकी चपेट मे आ जाते है। लेकिन आज एक कोयला लोड ट्रक उस समय लोगो के लिए दहशत का केन्द्र बन गया , जब चलते ट्रक के डीजल टेैंक मे हो रहे रिसाव के कारण ट्रक के अगले हिस्से मे आग लग गई और ट्रक मे किसी विस्फोट की आंशका से राहगीरो मे अफरा तफरी मच गई। दरअसल चलते ट्रक मे आग लगने की ये घटना शहर के एमजी रोड स्थित पीजी कालेज के सामने की है। हालाकि इस बडी घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की तत्परता से एक बडा हादसा टल गया , क्योकि अगर आग डीजल टैंक तक पंहुच जाती तो धमाके के रुप मे एक बडा विस्फोट हो सकता था।

देखिए ट्रक मे लगी आग का ये वीडियो 

जानकारी के मुताबिक लखनपुर क्षेत्र से कोयला लेकर जा रहा ट्रक क्रमांक सीजी 15- एसी 7100 जैसे ही अम्बेडकर चौक के आगे एमजी रोड पर स्थित मेगा सांप के पास पंहुचा , तभी ट्रक के डीडल टैंक से डीडल के रिसाव के कारण ट्रक के अगले हिस्से मे आग लगई । लेकिन भीड भाड वाले इलाके मे चलती ट्रक मे लगी आग की भनक मिलने के बाद भी ड्रायवर ने किसी बडी घटना की संभावना से ट्रक वंहा नही रोका.. लेकिन जैसे ही ट्रक पीजी कालेज के पास कम भीड भाड वाले इलाके मे पंहुचा ड्रायवर ने ट्रक रोक और जान बचाकर ट्रक से कूद गया । उस समय तक ट्रक मे धू धू कर आग की तेज लपटे निकलने लगी थी। इधर ट्रक मे आग लगने की घटना को देखर मौेके पर किसी बडे धमाके की संभावना से अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया , लेकिन इतने मे किसी जागरुक इंसान ने घटना की सूचना निगम के फायर ब्रिगेड अमले को दी गई और फायर ब्रिगेड की टीम पूरी तत्परता के साथ घटना स्थल पर पंहुचकर कुछ समय मे ही आग पर काबू पा लिया । शहर के व्यस्ततम बनारस चौक में अफरा तफरी के बीच मनेन्द्रगढ रोड मे दूर दूर तक वाहनो की कतार लग गई । लेकिन आग मे काबू पाने के बाद मौके परं पंहुची गांधीनगर पुलिस के साथ ही यातायात पुलिस ने ट्राफिक व्यवस्था को सुचारु करवाया।

अमृत दूध और डाक्टरो की शराबखोरी