Love Story: रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में एक युवक ने पुलिस थाने में अपनी गर्लफ्रेंड के खिलाफ शिकायत दी है। युवक का कहना है कि पहले दोस्ती फिर प्यार और अब शादी के मंडप में पहुंचने से पहले ही उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे धोखा दे दिया है। युवक का आरोप है कि उसने प्रेमिका को लाखों रुपए का गिफ्ट दिया था। युवक का कहना है कि युवती ने खुद के खाते में करीब 20 से 22 लाख रुपये लिए हैं। बाकी का गिफ्ट है। करीब 80 लाख रुपये उसने युवती पर खर्च किए हैं।
युवती को दिए थे महंगे गिफ्ट
प्यार में धोखा पाए युवक का कहना है कि उसने गर्लफ्रेंड को हीरे की अंगूठी से लेकर 44 हजार का हैंडबैग और 25 हजार का चश्मा और तीन आईफोन समेत कई महंगे गिफ्ट दिया था। उसका कहना है कि युवती ने 3 साल के रिलेशनशिप के बाद अपने पुराने प्रेमी से शादी करने जा रही है और उससे वह सगाई भी कर ली है।
एसपी के पास प्रेमिका की शिकायत देकर पहुंचा युवक
एसपी को दी गई शिकायत में युवक ने कहा है कि उसे प्रेमिका को दिए गए महंगे गिफ्ट को वापस कराया जाए और उसने जो उसके ऊपर पैसे खर्च किए हैं उसे दिलवाया जाए। जैसे ही यह मामला तूल पकड़ने लगा प्यार और धोखे के बीच राजनीतिक लोग भी आने लगे। आजाद नगर निवासी प्रेमी विवेक शुक्ला ने बताया कि उसकी प्रेमिका पूर्व विधायक की भतीजी है। प्यार में धोखा खाये प्रेमी विवेक ने जब अपने उपहार वापस मांगने लगा तो उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे प्रेमी ने आरोप लगाया कि बीएसपी के पूर्व विधायक अब एक बड़ी पार्टी की शरण में है जिसके कारण अब उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
तीन साल तक चला दोनों का रिलेशनशिप
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचे प्रेमी ने बताया कि तकरीबन 3 साल 6 माह पहले युवती से उसकी मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार हो गया। युवती ने उसे शादी का वादा किया गया लेकिन अब धोखा दे दिया। रिलेशनशिप में रहने के दौरान उसने देश के विभिन्न हिस्सों में अपने प्रेमिका के लिए उपहार खरीदे गए। जिसका डाटा आज प्रेमी के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी पेश किया गया है।
युवक को मिल रही अब धमकी
इस दौरान प्रेमी के द्वारा कुछ ऑडियो रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई गई जिसमें उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। विवेक ने यह भी बताया कि प्रेमिका ने उसे अपने पुराने प्रेमी के खाते में भी पैसे डलवाए थे और उससे शादी का वादा किया था। अब प्यार में धोखा खाने के बाद विवेक शुक्ला अपने दिए हुए उपहार और पैसों की मांग कर रहा है।
इसे भी पढ़ें –
अश्लील चैट… छेड़खानी, स्कूल में ही शिक्षकों को महिला ने चप्पल से पीटा; बवाल का Video आया सामने
Weather Update Today: इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, नोट कर लें तारीख, जारी हुआ है अलर्ट
Police-Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में 8 नक्सली ढेर, एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी