Weather Update, IMD Alert, Weather Forecast, Mausam Ki Jaankari: उत्तर भारत के कई हिस्सों में ठंड पड़ रही है। पहाड़ों राज्यों के ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी भी देखी जा रही है। हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में तापमान माइनस डिग्री में है। इसके चलते बर्फबारी हो रही है। वहीं, अब दिल्ली-एनसीआर के तापमान में बदलाव हुआ है। अब राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड नहीं हो रही है, जितनी जनवरी के पहले हफ्ते में हुई थी। रविवार और सोमवार को साफ रहेगा मौसम
रविवार और सोमवार को साफ रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। दिन में आसमान साफ रहेगा और तेज धूप भी निकली रहेगी। सोमवार को भी आसमान साफ रहेगा और तेज धूप रहने की संभावना जताई गई है। दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट
दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट
सोमवार के बाद दिल्ली-एनसीआर के मौसम में खासा बदलाव आएगा। मंगलवार और बुधवार (03 और 05 फरवरी) को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे। कई जगहों पर बारिश होने के भी आसार हैं। इस दौरान दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई गई है।हरियाणा, राजस्थान और UP भी बारिश की संभावना
हरियाणा, राजस्थान और UP भी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि 3 फरवरी से 5 फरवरी के बीच पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है।बारिश के बाद खुल जाएगा मौसम
बारिश के बाद खुल जाएगा मौसम
इन सभी जगहों पर दो दिन बादल छाए रहने और बारिश के बाद मौसम साफ रहने के संकेत दिए गए है। मौसम विभाग के अनुसार, इसके बाद आसमान साफ हो जाएगा और धूप निकल आएगी।
इसे भी पढ़ें –
Police-Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में 8 नक्सली ढेर, एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी
iPhone 14 256GB को अब 11000 रुपये में खरीदने का मौका, अमेजन ने किया बड़ा Price Cut