Police-Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में 8 नक्सली ढेर, एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी

Police-Naxal Encounter: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार को एक बार फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। यहां सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 8 माओवादियों को मार गिराया। पुलिस अधिकारियों ने घटना के बारे में जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है।

शुक्रवार को मिला था इनपुट

अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार को गंगालूर में माओवादियों के पश्चिम बस्तर डिवीजन के सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कोबरा बटालियन के दल को माओवादी विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया।

सुबह से ही मुठभेड़ जारी

अधिकारियों के अनुसार, माओवादियों ने शनिवार सुबह 8.30 बजे सुरक्षाबलों के संयुक्त दल पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में आठ माओवादी मारे गए। अधिकारियों के मुताबिक, मुठभेड़ के संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में तलाश अभियान जारी है।

इसे भी पढ़ें –

Budget 2025: स्मार्टफोन के सस्ते होने से लेकर बजट के बड़े ऐलान जानने के लिए PDF करें डाउनलोड, यह है तरीका

iPhone 14 256GB को अब 11000 रुपये में खरीदने का मौका, अमेजन ने किया बड़ा Price Cut

Maha Kumbh: महाकुंभ के आखिरी अमृत स्नान के दिन जरूर कर लें ये 3 काम, कई वर्षों तक नहीं है फिर ऐसा शुभ योग

IAS-IPS Transfer: सरकार ने उठाया बड़ा कदम, 53 IAS और 24 IPS अफसरों का किया ट्रांसफर

Budget 2025: किसानों से लेकर मिडिल क्लास सबकी हुई बल्ले-बल्ले, बजट की 10 बड़ी बातें, जानिए आम जनता के लिए क्या-क्या है खास?