Instagram के करोड़ों यूजर्स की मौज, अब अपलोड कर सकेंगे लंबी Reels

Social Media Platform: Instagram को करोड़ों यूजर्स के लिए दो नए फीचर्स जोड़े गए हैं। यूजर्स लंबे समय से इन फीचर्स की डिमांड कर रहे थे। इंस्टाग्राम यूजर्स भी अब TikTok और YouTube Shorts की तरह लंबे शॉर्ट वीडियो शेयर कर पाएंगे। कंपनी ने क्रिएटर्स के लिए रील्स पोस्ट करने का ड्यूरेशन अब दोगुना कर दिया है। क्रिएटर्स पहले के मुकाबले दोगुने ड्यूरेशन के रील्स अब इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर पाएंगे। ये लंबे रील्स खास तौर पर उन क्रिएटर्स को फायदा पहुंचाएंगे, जो अपने यूजर्स के लिए इंफॉर्मेटिग कॉन्टेंट क्रिएट करते हैं।

इसके अलावा इंस्टाग्राम में वर्टिकल ग्रिड फीचर को रोल आउट किया गया है। मेटा ने इस फीचर को पिछले साल अगस्त में टेस्ट करना शुरू किया था। इंस्टाग्राम के हेड एडम मौसरी ने पोस्ट के जरिए इन दोनों फीचर्स के बारे में जानकारी शेयर की है। इसके अलावा अब यूजर्स इंस्टाग्राम पर अपलोड किए जाने वाले वीडियो का थंबनेल कस्टमाइज कर सकेंगे।

3 मिनट का रील्स

इंस्टाग्राम क्रिएटर्स अब 90 सेकेंड की बजाय 180 सेकेंड यानी तीन मिनट की रील पोस्ट कर पाएंगे। अपने पोस्ट में एडम मौसरी ने कहा कि प्रोफाइल्स के लिए वर्टिकल ग्रिड फीचर को इस सप्ताह सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। पहले यूजर्स 1:1 रेश्यो में वर्टिकल ग्रिड पोस्ट कर सकते थे, जिसे अब अपग्रेड करते हुए 4:3 कर दिया गया है। यूजर्स से इसे लेकर पॉजीटिव और निगेटिव दोनों फीडबैक मिल रहे हैं।

मौसरी ने अपने पोस्ट में कहा कि इंस्टाग्राम पर यूजर्स ज्यादातर वर्टिकल फोटो और वीडियो पोस्ट करते हैं। यह नया फीचर  प्रोफाइल की ले-आउट को आसान और साफ-सुथरा रखने में मदद करेगा। हालांकि, मौसरी ने यह भी कहा कि थंबनेल को बेहतर बनाने के लिए इसे कस्टमाइज करने का फीचर भी जोड़ा जा रहा है, ताकि यूजर्स अपने हिसाब से क्रिएटिव थंबनेल इस्तेमाल कर सके। 

इसके अलावा इंस्टाग्राम स्टोरी हाइलाट्स के लिए डेडिकेटेड टैब को जल्द जोड़ा जाएगा। इस फीचर को फिलहाल टेस्ट किया जा रहा है। इंस्टाग्राम रील्स की लेंथ 90 सेकेंड से 180 सेकेंड करना कंपनी की एक स्ट्रेटेजी है। यह फीचर टिक-टॉक, यूट्यूब शॉर्टस जैसे प्लेटफॉर्म को चुनौती दे सकता है। टिक-टॉक में 3 मिनट लंबे वीडियो अपलोड करने वाला फीचर जुलाई 2021 में जोड़ा गया था। वहीं, यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए इसे अक्टूबर 2024 में रोल आउट किया गया। यह फीचर Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है।

कुख्यात तस्कर की बर्थडे पार्टी मना रहे थे पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल होते ही हुए सस्पेंड

Video: दरदे में गरदे… नीलम गिरी को सताने लगे खेसारी, झल्ला उठी हसीना, इस अंदाज में दिया जवाब

अर्शदीप सिंह के पास इतिहास रचने का सबसे बढ़िया मौका, ऐसा कीर्तिमान बनाने वाले बनेंगे पहले भारतीय?