रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने आज राज्य के नगरीय निकायों और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया। चुनावी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और राज्य में आचार संहिता लागू होने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होने वाली है।
नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में
राज्य में 184 नगरीय निकायों का चुनाव एक चरण में संपन्न होगा। यह चुनाव 22 जनवरी से प्रक्रिया शुरू करेगा, जिसमें मतदान 11 फरवरी को होगा और मतगणना 15 फरवरी को आयोजित की जाएगी।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में
वहीं, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे, जो राज्यभर में चुनावी माहौल को और भी रोमांचक बनाएंगे।
राज्य में कुल 184 नगरीय निकाय
छत्तीसगढ़ में कुल 184 नगरीय निकायों में चुनाव होंगे, जिनमें 14 नगर निगम, 48 नगर पालिका परिषद और 122 नगर पंचायत शामिल हैं। राज्य के प्रमुख नगर निगमों में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, कोरबा, अम्बिकापुर, जगदलपुर जैसे नगर निगम शामिल हैं।
आचार संहिता लागू होने के बाद तेज होगी राजनीतिक सरगर्मी
चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी, जिससे राजनीतिक गतिविधियां और तेज हो जाएंगी। अब विभिन्न राजनीतिक दल अपने-अपने चुनावी रणनीतियों के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार होंगे।
Chhattisgarh News: सहायक शिक्षिकाओं का आक्रोश, पुलिस पर दुर्व्यवहार और कपड़े फाड़ने का गंभीर आरोप