बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..2005 में बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाले गीतकार -संगीतकार और पार्श्व गायक मिथुन शर्मा तातापानी महोत्सव (सक्रांति परब) में आकर्षण का केंद्र होंगे..मिथुन शर्मा तातापानी महोत्सव के दूसरे दिन यानी 15 जनवरी की शाम अपनी कला की प्रस्तुति देंगे!..
मिथुन शर्मा बॉलीवुड की पार्श्व गायिका पलक मुच्छल के पति है..और बीते कुछ वर्षों से मिथुन के लिखे गीत हो या संगीत लोगो के जुबां में शुमार है..मिथुन के कई गाने सुपर हिट हुए है..और मिथुन के लिखे गीत युवा दिलों धड़कन बन चुकी है!..
मिथुन शर्मा ने आशिकी 2,गदर 2,सनम रे,एक विलन ,हॉफ गर्लफ्रेण्ड, मर्डर 2,हमारी अधूरी कहानी जैसी दर्जन भर से भी अधिक फिल्मो के गीतों में अपना संगीत दिया है,मिथुन इन दिनों कामयाबी की बुलंदियों पर है..ऐसे में उनका बलरामपुर जिले के तातापानी में लाईव स्टेज शो अपने आप मे चर्चा का विषय बना हुआ है..युवा 15 जनवरी की शाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे है!..