क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न मांगों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ने शिविर में सौंपा ज्ञापन, समय-सीमा में कार्य पूरी करने की मांग

अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..ग्राम देवगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या समाधान शिविर में सामाजिक कार्यकर्ता जयमन एक्का ने क्षेत्र हित में विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमे उन्होंने शिक्षा स्वास्थ्य एवं सिंचाई संबंधी समस्याओं का उल्लेख करते हुए समय सीमा के अंदर निराकरण करने की मांग की है।
    
गौरतलब है कि आम जनता की समस्याओं का समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत देवगढ़ में जिला स्तरीय जनसमस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमे विकासखंड मैनपाट के तराई गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता जयमन एक्का ने 16 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने सीतापुर में विधि महाविद्यालय कृषि मंडी शासकीय आत्मानंद विद्यालय में नियुक्त पदों पर भर्ती करने खड़गांव में धान खरीदी केंद्र खोलने मैनपाट के तराई क्षेत्र को नया विकासखंड का दर्जा देते हुए ग्राम राजापुर को मुख्यालय बनाने की मांग की है। इसके अलावा तहसील कार्यालय राजापुर में कर्मचारियों की कमी दूर करने खड़गांव में ग्रामीण बैंक की शाखा खोलने सिंचाई सुविधा हेतु ग्राम चैनपुर के सारूजोबा नाला में बांध निर्माण खड़गांव नाला में नया पुल निर्माण ग्राम चैनपुर से खड़गांव तक पक्की सड़क निर्माण खड़गांव व्यपवर्तन के तहत डेम एवं नहर मरम्मत, ग्राम चैनपुर में पहली से बारहवीं कक्षा तक शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने एवं सारूजोबा पहाड़ में शासकीय भूमि पर फलदार पौधरोपण की मांग की है।

उन्होंने चैनपुर में बांध प्रभावितों को मुआवजा देने सारुजोबा पहाड़ पर बसे कोरवा जनजातीयो के लिए सोलर आधारित बोर खनन चैनपुर में हाट बाजार समेत अधूरा निर्माण उपस्वास्थ्य केंद्र की गुणवत्ता की जांच एवं बंद पड़े कार्य शुरू कराने की मांग की है। उक्त मांगो के समर्थन में जयमन एक्का का कहना है कि ये सारी मांगे क्षेत्र के विकास में मिल का पत्थर साबित होंगी। समय सीमा में मांग पूरी होने से क्षेत्रवासियों को शिक्षा स्वास्थ्य एवं सिंचाई व्यवस्था का लाभ मिलेगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान ग्रामवासी भी मौके पर मौजूद थे।