बंदूक उठाई और खुद की छाती में मार ली गोली, खेल अधिकारी के बेटे ने शूटिंग एकेडमी में किया सुसाइड

Suicide in shooting academy: मध्य प्रदेश के भोपाल के रातीबड़ में स्थित मध्य प्रदेश स्टेट शूटिंग एकेडमी में एक 17 साल के नाबालिग ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मरने वाले लड़के का नाम यथार्थ सिंह रघुवंशी है। जो अशोक नगर के खेल अधिकारी अरुण सिंह रघुवंशी का बेटा है। यथार्थ बीते दो सालों से 111 खिलाड़ी वाले इस शूटिंग अकादमी में रह रहा था और यहीं प्रैक्टिस करता था। घटना रविवार शाम की बताई जा रही है। जब शूटिंग अकादमी में रहने वाले नाबालिग ने वहां के रेस्ट रूम में खुद को गोली मार ली। बताया जा रहा है कि लड़के ने बारह बोर की शॉर्ट गन से खुद की छाती में गोली मारी है। वह एकेडमी के रेस्ट रूम में आने के बाद सोफे पर बैठा और शॉर्ट गन को अपनी छाती पर तानकर पांव से गन की ट्रिगर दबा दी।

मौके से नहीं मिला कोई भी सुसाइड नोट

गोली चलने की आवाज एकेडमी के चौकीदार ने जब सुनी तो वह भागते हुए लड़के के पास पहुंचा। वहां पहुंचने के बाद उसने देखा कि लड़का बेसुध हालत में खून से लथपथ है। यह देख चौकीदार ने पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे अस्पताल भेज दिया। फिलहाल, रातीबड़ थाने की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को  अभी तक लड़के के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है। वही, सुसाइड का कारण भी अभी पुलिस को नहीं पता चल पाया है। पुलिस जल्द ही यथार्थ के परिजनों के बयान लेकर अकादमी स्टाफ से पूछताछ करेगी।

शूटिंग एकेडमी कैंपस को किया गया बंद

नाबालिग की आत्महत्या से पूरे एकेडमी में हड़कंप मच गया है। हादसे के बाद कैंपस को बंद कर दिया गया है। एकेडमी में खेलने आने वाले बाहर के खिलाड़ी परेशान हैं। उनका कहना है कि इस मामले में प्रबंधन ने उन्हें कोई जानकारी नहीं दी और एकेडमी बंद कर दी। जब खिलाड़ी एकेडमी के बाह प्रैक्टिस के लिए पहुंचे तब उनसे कहा गया कि आज एकेडमी बंद है। आज प्रैक्टिस नहीं होगी।

Pushpa 2: ‘पुष्पा 2’ की रिलीज से पहले ही आन पड़ी मुसीबत, अल्लू अर्जुन के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, जानिए पूरा मामला

Train Cancel: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! चक्रवात फेंगल का रेलवे पर पड़ा असर, कई ट्रेनों को किया गया रद्द तो कुछ का बदला रूट, देखें लिस्ट

गेंद से आग उगलते हैं बुमराह..! सिर्फ 6 खिलाड़ी ही टेस्ट में भारतीय बॉलर के खिलाफ जड़ पाए छक्के, जानिए कौन है वो बैट्समैन

अभी तक तय नहीं हुए सीएम..! शपथ ग्रहण समारोह से पहले लगे ये पोस्टर, भावी मुख्यमंत्री के साथ ये नाम

Indian Railway Rules: कन्फर्म टिकट में पैसेंजर का नाम बदलवाने की भी मिलती है सुविधा, जानें कब और किसके लिए है ऑप्शन