अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..छठ घाट पर उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद निर्जला उपवास करने वाली व्रतियों का पारण के साथ व्रत समाप्त हुआ। इस तरह चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था से जुड़ा सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा संपन्न हुआ। इस दौरान उगते सूर्य को अर्घ्य देने घाट पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुँचे थे।
बता दें कि लोक आस्था के साथ जुड़ा सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा पूरे विधि विधान एवं भक्तिभाव से संपन्न हुआ। चार दिनों तक चलने वाले छठ पूजा को लेकर बाजारडाँड़ स्थित सार्वजनिक तालाब एवं शिव गंगा घाट पर काफी तैयारियां की गई थी। घाट पर टेंट पंडाल से सजावट के साथ रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। घाट पर रुकने के साथ तालाब के आसपास सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था किये गए थे।
चार दिनों तक चलने वाली छठ पूजा को लेकर व्रतियों में खासा उत्साह था। मंगलवार को नहाए खाये के साथ शुरू हुआ छठ पूजा शुक्रवार को उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ। इस बीच बुधवार को घाट पूजा के बाद रात को व्रतियों ने चावल गुड़ एवं दूध से बने खीर का सेवन किया। अगले दिन निर्जला उपवास करते हुए व्रती अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य देने घाट पहुँचे। शुक्रवार को उगते सूरज को अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने पारण किया।
इस दौरान उगते सूरज को अर्घ्य देने घाट पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। इसी के साथ चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था से जुड़ा सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा संपन्न हुआ। छठ पूजा के दौरान भजन संध्या के साथ घाट पर गंगा आरती का भी आयोजन किया गया था। जिसे देखने घाट पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। इस अवसर पर पुलिस द्वारा यातायात समेत सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए थे।