
अम्बिकापुर
अम्बिकापुर शहर से लगे गाव बिशुनपुर में लगातार हो रही बिजली कटौती से परेशान है, जिसके बाद ग्रामीणों ने आज अम्बिकापुर के गांधीनगर स्थित बिजली आफिस का घेराव कर दिया, घेराव प्रदर्शन कर रहे इन ग्रामीणों ने बिजली विभाग के आला अधिकारियों से अपने गाव में बिजली की अघोषित कटौती बंद करने की मांग की है। ग्रामीणो के इस प्रदर्शन मे पीजी कालेज छात्र संघ के अध्यक्ष सतीश बारी भी और उनके साथी भी मौजूद थे।
गौरतलब है की बिशुनपुर गाव के ग्रामीण बिजली कटौती से तंग आकर कई बार इसकी शिकायत विद्युत विभाग से कर चुके है, लेकिन जब उनकी समस्या मे की किसी ने सुध नही ली , तब मजबूरन ग्रामीणों ने आज गांधीनगर स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की । ग्रामीणो के इस विरोध प्रदर्शन मे पीजी कालेज छात्र संघ के अध्यक्ष सतीश बारी और उनके समर्थक भी मौजूद थे। बहारहाल बिजली विभाग के अधिकायो ने मौके पर जा कर स्थिति देख कार्यवाही की बात कही है और फिर आश्वासन समझाईस के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया ।
[button color=”red” size=”medium” link=”https://fatafatnews.com/%E0%A4%B2%E0%A5%8C%E0%A4%9F-%E0%A4%86%E0%A4%88-%E0%A4%A8%E0%A5%87%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%AE-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%AC%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A4%B2%E0%A5%87-%E0%A4%AE%E0%A5%87-%E0%A4%B0%E0%A5%8C/” icon=”” target=”true”]लौट आई नेताम के बंगले में रौनक,अपनों से साथ भूले-बिसरे भी पहुचे गुलदस्ता लेकर [/button]