अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर की कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर से सवाल उठे हैं। बीती रात सरगुजा जिले के अम्बिकापुर शहर के चांदनी चौक इलाके में वार्ड क्रमांक 22 के कांग्रेस पार्षद सतीश बारी के घर पर एक दर्जन से अधिक नकाबपोश युवकों ने लाठी-डंडों और तलवारों के साथ हमला कर दिया। हमले में दरवाजे और खिड़कियां तोड़ दी गईं, और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार, कुछ युवक शराब के नशे में पार्षद बारी के पास पहुंचे और उनसे शराब दुकान में हुई किसी लड़ाई में साथ चलने की बात कही। जब पार्षद ने थाने में शिकायत करने की सलाह दी और साथ जाने से मना किया, तो वे नाराज हो गए। इसके बाद एक दर्जन से अधिक नकाबपोश युवक पार्षद के घर पहुंचे और लाठी-डंडों के साथ हमला किया।
मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में
हमले के बाद पार्षद सतीश बारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। कोतवाली पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया जाएगा।
कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल
इस घटना के बाद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने शहर की कानून व्यवस्था पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अम्बिकापुर में अपराधियों का खौफ खत्म होता जा रहा है और पुलिस प्रशासन की विफलता के कारण अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है।
कानून-व्यवस्था की सख्ती की मांग
इस घटना ने न केवल आम नागरिकों बल्कि जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस जिला अध्यक्ष और स्थानीय लोग प्रशासन से अपराधियों पर सख्ती बरतने की मांग कर रहे हैं ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
Chhattisgarh: गांजा की तस्करी करते पति-पत्नी गिरफ्तार, 60 हजार का माल पुलिस ने किया बरामद