WhatsApp Launch New Feature: WhatsApp ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक और शानदार फीचर रोल आउट किया है। Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग ने वाट्सऐप के आधिकारिक चैनल के जरिए इस बात की जानकारी दी है। दुनिया के सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर अब यूजर्स अपना खुद का कस्टम लिस्ट तैयार कर पाएंगे। इस कस्टम लिस्ट में वे अपने पसंदीदा लोगों और ग्रुप्स को रख सकते हैं। वाट्सऐप लंबे समय से इस कस्टम लिस्ट फीचर पर काम हो रहा था।
क्या है Custom List?
वाट्सऐप का यह लेटेस्ट Custom Lists फीचर को Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए जारी किया गया है। कस्टम लिस्ट में यूजर्स के पास यह आजादी रहेगी कि वो अपने पर्सनल प्रिफरेंस के आधार पर लोगों और ग्रुप्स को इस लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। यह फीचर यूजर्स को ऐप में जल्द मिलने लगेगा। इसे फेज वाइज रोल आउट किया जा रहा है।
कंपनी ने अपने ब्लॉगपोस्ट में लिखा है कि कस्टम लिस्ट के जरिए आप अपने चैट्स को आसानी से फिल्टर कर सकेंगे। यूजर्स अपनी पसंद के मुताबिक ऐप में कैटेगरी क्रिएट कर सकते हैं। इसमें वे अपने पड़ोसी, फैमिली, फ्रेंड्स, कलिग या अन्य किसी ग्रुप को रख सकते हैं। इससे उन्हें अपने चैट्स को ढूंढ़ने में आसानी होगी। यूजर्स ऐप में अपने हिसाब से कस्टम लिस्ट को तैयार कर पाएंगे। यह फीचर खास तौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा, जो वाट्सऐप का इस्तेमाल प्रोफेशनल कम्युनिकेशन के लिए करते हैं।
इस तरह क्रिएट करें कस्टम लिस्ट
– वाट्सऐप में कस्टम लिस्ट क्रिएट करने के लिए यूजर्स को
सबसे पहले अपने ऐप को लेटेस्ट वर्जन के साथ अपडेट करना होगा।
– इसके बाद यूजर्स को चैट्स टैब में जाना होगा और ऊपर दिए गए फिल्टर बार पर टैप करके ‘+’ पर टैप करना होगा।
– फिर यूजर्स अपने हिसाब से कस्टम लिस्ट को तैयार कर सकते हैं और किसी भी चैट और ग्रुप को उसमें लिस्ट कर सकते हैं।
कस्टम लिस्ट क्रिएट होने के बाद यूजर्स को चैट टैब में ऊपर की तरफ कस्टम लिस्ट दिखाई देंगे। यूजर्स अपने कस्टम लिस्ट के आधार पर फटाफट अपने हिसाब से लोगों के साथ कम्युनिकेट कर पाएंगे। फिलहाल किसी कॉन्टैक्ट या ग्रुप से बात करने के लिए यूजर्स को चैट लिस्ट में जाकर सर्च करना पड़ता है। कस्टम लिस्ट तैयार होने के बाद चैटिंग और आसान बन जाएगी।