
????????????????????????????????????
दिल्ली
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज नई दिल्ली में देश केे प्रमुख उद्योगपतियों ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने डॉ. सिंह से चर्चा के दौरान अंतरिक्ष विज्ञान (एयरो स्पेस), रेल नेटवर्क, सूचना प्रौद्योगिकी और भारी इंजीनियरिंग आदि क्षेत्रों के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में पूंजी निवेश की मंशा प्रकट की। निवेशकों ने इसके लिए समस्त संभावनाओं पर मुख्यमंत्री के साथ गहन विचार-विमर्श किया। डॉ. रमन सिंह से मिलने वाले उद्योगपतियों में बोइंग समूह के श्री अभिषेक मित्रा ,एडवेट्ज समूह के श्री एस के पोद्दार, जी0एम0आर0 समूह के श्री वैभव मित्तल, एल0एन0टी0 समूह के श्री कुलदीप गोयल, आल्सटम ट्रांसपोर्ट के श्री भारत मल्होत्रा शामिल थे। इस मौके पर छत्तीसगढ़ सरकार के सचिव वाणिज्य एवं उद्योग श्री सुबोध कुमार सिंह, छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (सी.एस.आई.डी.सी. ) के प्रबंध संचालक श्री सुनिल मिश्रा तथा आयुक्त आदिवासी विकास और संचालक जनसंपर्क श्री राजेश सुकुमार टोप्पो भी उपस्थित थे।
[button color=”red” size=”medium” link=”https://fatafatnews.com/%E0%A4%85%E0%A4%AE%E0%A4%B0%E0%A4%9C%E0%A5%80%E0%A4%A4-%E0%A4%AD%E0%A4%97%E0%A4%A4-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%95%E0%A5%87%E0%A4%A6%E0%A4%BE%E0%A4%B0-%E0%A4%95%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%AA/” icon=”” target=”true”]इसे भी पढ़िए: अमरजीत भगत ने केदार कश्यप को कहा “बउराहा”[/button]