जांजगीर चांपा। सुप्रीम कोर्ट के SC आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने की इजाजत देने के खिलाफ बुधवार को एससी-आदिवासी संगठनों ने 14 घंटे का भारत बंद बुलाया है। छत्तीसगढ़ में इसका मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। जिला मुख्यालय जांजगीर की प्राइवेट स्कूल के अलावा कॉलेज बंद है वहीं मुख्य रोड की दुकाने भी ज्यादातर बंद दिख रही है। आज जांजगीर का मुख्य बुधवारी बाजार भारत बंद के कारण आज नहीं लग पाया है
जिला मुख्यालय जांजगीर में सुबह से जरूरी सेवाओं को छोड़कर बस, स्कूल, कॉलेज, बाजार, दुकानें ज्यादातर बंद हैं। कई जिलों में चैंबर ऑफ कॉमर्स ने समर्थन दिया है, लेकिन रायपुर में नहीं दिया है।
जांजगीर जिला मुख्यालय में भी 11:00 बजे के बाद मेन रोड की दुकान ज्यादातर बंद है। वही आज मुख्यालय में बुधवारी बाजार भी बंद दिख रहा है। संगठन के लोग कचहरी चौक पर प्रदर्शन कर बंद का आह्वान कर रहे हैं।