
अम्बिकापुर
शहर में बाइक चोरी की वारदाते तो आम हो चुकी है पर इस बार चोर की चालाकी काम ना आई, चोर ने बाइक का नंबर तो बदल दिया पर कुछ मुख्य पहचान नही मिटा सका जिससे बाइक के मालिक ने अपनी बाइक के वाईजर को देख पहचाना की यह बाइक उसी की है, और फिर चोरी कर मोटरसाईकिल का नम्बर बदकर चला रहे दो युवको को आज मोटरसाकिल स्वामी ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवकों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है। और शहर में हुई अन्य चोरियों के विषय में पूछताछ शुरू कर दी है,साथ ही कोतवाली पुलिस ने बाइक के मालिक की सराहना भी की,जिस तरह उसने अपनी समझदारी और सूझ बूझ से पुलिस के काम को खुद कर दिखाया वह काबिले तारीफ़ है,,




