रायपुर : रायगढ़ मेडिकल कालेज में वाहन चालक की नियुक्ति के लिए छह और सात जनवरी को होगी कौशल परीक्षा
रायपुर, 27 दिसम्बर 2013छत्तीसगढ़ के जिला मुख्यालय रायगढ़ स्थित स्वर्गीय श्री लखीराम अग्रवाल चिकित्सा महाविद्यालय में वाहन चालक की नियुक्ति के लिए आगामी छह और सात जनवरी को सवेरे 10 बजे से मिनी स्टेडियम में कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय श्री लखीराम अग्रवाल चिकित्सा महाविद्यालय के लिए पूर्व में 7 मई 2013 को वाहन चालक पद पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसे आदर्श आचार संहिता के परिपालन में निरस्त किया गया था। यह परीक्षा अब पुनः छह और सात जनवरी 2014 को आयोजित की जा रही है।
कार्यालय अधिष्ठाता स्वर्गीय श्री लखीराम अग्रवाल चिकित्सा महाविद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस परीक्षा हेतु पात्र अभ्यर्थियों की सूची जिला चिकित्सालय रायगढ़ के सूचना पटल पर अवलोकन हेतु चस्पा कर दी गई है। सूची के अनुसार छह जनवरी को सरल क्रमांक एक से सौ तक और सात जनवरी 2014 को सरल क्रमांक 101 से 223 तक पात्र अभ्यर्थी कौशल परीक्षा में शामिल होंगे। कौशल परीक्षा जिला मुख्यालय रायगढ़ स्थित मिनी स्टेडियम में सवेरे दस बजे से आयोजित की जाएगी। पूर्व में जिन अभ्यर्थियों की कौशल परीक्षा ली जा चुकी है, उन्हें छोड़कर सभी पात्र अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा में उपस्थित होना होगा। निश्चित तिथि और समय में उपस्थित नहीं होने पर पुनः अवसर नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को सभी मूल दस्तावेज और लाइसेंस की मूल प्रति अपने साथ लाना होगा।
कार्यालय अधिष्ठाता स्वर्गीय श्री लखीराम अग्रवाल चिकित्सा महाविद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस परीक्षा हेतु पात्र अभ्यर्थियों की सूची जिला चिकित्सालय रायगढ़ के सूचना पटल पर अवलोकन हेतु चस्पा कर दी गई है। सूची के अनुसार छह जनवरी को सरल क्रमांक एक से सौ तक और सात जनवरी 2014 को सरल क्रमांक 101 से 223 तक पात्र अभ्यर्थी कौशल परीक्षा में शामिल होंगे। कौशल परीक्षा जिला मुख्यालय रायगढ़ स्थित मिनी स्टेडियम में सवेरे दस बजे से आयोजित की जाएगी। पूर्व में जिन अभ्यर्थियों की कौशल परीक्षा ली जा चुकी है, उन्हें छोड़कर सभी पात्र अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा में उपस्थित होना होगा। निश्चित तिथि और समय में उपस्थित नहीं होने पर पुनः अवसर नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को सभी मूल दस्तावेज और लाइसेंस की मूल प्रति अपने साथ लाना होगा।