Balrampur: SSP डॉ. उमेंद हुए कार्यमुक्त… IPS अग्रवाल ने सम्हाली कमान.. थाना प्रभारियों के साथ औपचारिक बैठक से हुई दिन की शुरुआत

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)…जिले के 18 वे पुलिस अधीक्षक के रूप में आज भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राजेश अग्रवाल ने पदभार ग्रहण कर लिया है..इससे पहले आईपीएस अग्रवाल जांजगीर- चांपा जिले के छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 11 वाहिनी के सेनानी के पद पर पदस्थ रहे..

बता दे की 19 जुलाई को राज्य सरकार ने जिले में पदस्थ रहे एसएसपी डॉ.लाल उमेंद सिंह का स्थानांतरण मुख्यमंत्री सुरक्षा में कर दिया था..और राजेश अग्रवाल को बलरामपुर – रामानुजगंज जिले के एसपी पद पर पदस्थ किया था..

राजेश अग्रवाल 1998 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी रहे..जिन्हे साल 2018 में आईपीएस अवार्ड मिला..2012 बैच के आईपीएस अग्रवाल सीएसपी रायपुर,एडिशनल एसपी दुर्ग,धमतरी, कवर्धा, राजनांदगांव में पदस्थ रहे..इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के सांस्कृतिक नगरी के रूप में अपनी पहचान रखने वाले रायगढ़ एसपी के पद पर भी अपनी सेवाएं दी है!..