बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिलामुख्यालय के संयुक्त कार्यालय परिसर यानी कलेक्टोरेट की सुरक्षा में आज सेंध लग गई..रोजगार कार्यालय के सामने खड़ी मोटर सायकल की चोरी हो गई ..जिसके बाद पूरे परिसर में हड़कंप मच गया..यू तो सुरक्षा के नाम पर पूरा परिसर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है..लेकिन कार्यालयीन समय में दोपहर के लगभग 12 बजे हुई मोटर सायकल की चोरी ने समूचे संयुक्त कार्यालय परिसर की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है..बहरहाल अब कलेक्टोरेट की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है..और बलरामपुर थाने में भी सूचना दे दी गई है..
दरअसल बलरामपुर-रामानुजगंज का मुख्यालय बलरामपुर में है..और ग्राम सेमली में संयुक्त कार्यालय भवन है.. जहां कलेक्टोरेट सहित विभिन्न विभागों के दफ्तर है..उन्ही में से एक रोजगार कार्यालय कार्यालय का दफ्तर है..जिसके सामने से दिनदहाड़े एक मोटर सायकल की चोरी हो गई..और अब मोटर सायकल की तलाश की जा रही है..
बेतरतीब पार्किंग..
जिले के सबसे बड़े दफ्तर के बाहर पार्किंग की किसी प्रकार की व्यवस्थित व्यवस्था नही है..जिसके चलते भी लोगो परेशानियों का सामना करना पड़ता है..खासकर यह समस्या गर्मी के दिनों में होती है..क्योंकि दो पहिया व चार पहिया वाहनों को रखने शेड का ना होना है..साल 2018 में अस्थाई रूप से जनपद कार्यालय में संचालित होने वाला कलेक्टोरेट संयुक्त कार्यालय भवन में शिफ्ट हुआ था..और 2018 के बाद जितने भी क्लेक्टरो की पदस्थापना जिले में हुए सभी ने कलेक्टोरेट की साज सज्जा पर तो ध्यान दिया..लेकिन पार्किंग व्यवस्था अछूता रह गया..और वह आज भी अछूता है..वैसे दो पहिया व चार पहिया वाहनों की सुरक्षित पार्किंग के लिए जिम्मेदारों को कुछ कारगर उपाय करनी होगी!..
फिलहाल इन पंक्तियों के लिखे जाने तक चोरी हुई मोटर सायकल का पता नही चल सका है!.