मेडिकल कालेज खोलने फिर तेज हुई प्रकिया… MCI की 3 सदस्यीय टीम पंहुची अम्बिकापुर

  • एमसीआई की टीम पहुंची जिला अस्पताल
  • स्टाफ की संख्या देखी, भरवाया सहमति पत्र

अम्बिकापुर

सरगुजा संभाग में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की चल रही कवायद के बीच आज दिल्ली से एमसीआई की टीम ने रघुनाथ जिला अस्पताल पहुंचकर वहां की स्थिति का औचक निरीक्षण किया। तीन सदस्यीय टीम ने सरगुजा में मेडिकल कॉलेज के लिये संसाधन का विस्तार से जायजा लिया। टीम की एक सदस्य ने जहां अस्पताल के सभागृह में चिकित्सकों व स्टाफ की संख्या का मिलान कर उनसे एक सहमति पत्र भरवाया, वहीं एक ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर मेडिकल कॉलेज की उपलब्ध संसाधनों के बारे में जायजा लेते हुये सूची तैयार की। टीम में तीसरे सदस्य ने गंगापुर स्थित मेडिकल कॉलेज के लिये आवंटित सैनिक स्कूल के पुराने भवन का जायजा लिया।

दिल्ली से एमसीआई की तीन सदस्यीय टीम बुधवार को अचानक रघुनाथ जिला अस्पताल पहुंची। टीम में उड़ीसा बेरहामपुर एमके सीजी मेडिकल कॉलेज फॉरेसिंग मेडिसीन डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. सचिदानंद मोहंती, उड़ीसा कटक एससीवी मेडिकल कॉलेज जनरल मेडिसीन डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. सीबीके मोहंती व बेस्ट बंगाल माल्डा मेडिकल कॉलेज एनाटोमी डिपार्टमेंट की प्रोफसर डॉ. सर्मिष्ठा विश्वास मौजूद थी। टीम ने अस्पताल प्रबंधन के साथ अस्पताल के विभिन्न वार्डों व सुविधाओं सहित वहां आने वाले मरीजों की संख्या की विस्तृत जानकारी ली। टीम ने मेडिकल कॉलेज के लिये आवंटित गंगापुर स्थित सैनिक स्कूल के पुराने भवन का भी जायजा लिया। प्रबंधन ने मेडिकल कॉलेज के लिये पुराने सैनिक स्कूल भवन में जरूरी संसाधनों के लिये एक नक्शा बना रखा था, जिसे टीम ने फेरबदल करने को कहा। इंजीनियर ने जो डिजाईन बनाई थी उसमें टीम ने त्रुटि निकाल दी। वहां लैब, हॉस्टल, अधिष्ठाता कक्ष सहित अन्य सुविधाओं के लिये आखिरी समय में नक्शे में परिवर्तन किया गया। ज्ञात हो कि अभी तक मेडिकल कॉलेज के लिये शुरूआत में भवन में जो जरूरतें हैं वह पूरी नहीं हो सकी है। इसके लिये पूर्व में टेंडर दो बार कराया गया था। दोनों ही बार टेंडर कई कारणों से केंसिल हो गया। अब नया टेंडर निकालने का काम प्रक्रिया में है। टीम ने अस्पताल के स्टाफ, चिकित्सकों की संख्या के साथ-साथ एक सहमति पत्र में उनके हस्ताक्षर भी लिये हैं। मेडिकल कॉलेज इसी सत्र में सरगुजा में बनाये जाने को लेकर फिलहाल एमसीआई की टीम ने कोई बात नहीं कही है। विदित हो कि दो दिन पहले लोक सुराज अभियान में अम्बिकापुर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने यहां की जनता को यह विश्वास जताया था कि मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिये उनकी बात लगातार एमसीआई से चल रही है। दो दिन बाद ही एमसीआई की टीम अचानक रघुनाथ जिला अस्पताल पहुंचने से यह तो भरोसा किया जा सकता है कि शासन-प्रशासन के द्वारा मेडिकल कॉलेज के लिये की जा रही कोशिश शायद अब धरातल पर रंग ला सकती है।