Balrampur दोहरा हत्याकांड मामला की जांच के लिए डिप्टी CM ने किया SIT का गठन, 7 दिन में मांगी रिपोर्ट

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"border":1,"transform":1,"addons":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

Balrampur-Ramanujganj News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में हुए दो लोगों की रहस्यमयी मौत की जांच के लिए डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने SIT का गठन किया हैं। बता दें कि, 26-27 मई की रात को सुजीत स्वर्णकार और किरण काशी की रहस्यमयी मौत हो गई थी। डिप्टी सीएम ने कहा कि घटना की जांच के लिए पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज के पर्यवेक्षण में एसआईटी का गठन किया गया हैं, जिसमें 9 सदस्य होंगे। विशिष्ट जांच टीम घटना की जांच करेगी, जो फैक्ट हैं, वो समाने आएंगे।

Random Image
img 20240607 wa00169210734295708947920

इस 9 सदस्यों की जांच दल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक, (प्रशासन) पुलिस मुख्यालय रायपुर रत्ना सिंह, उप पुलिस अधीक्षक (नक्स ऑप.) सरगुजा मनकराम कश्यप, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (रसायन) क्षेत्रीय न्याया. विज्ञान प्रयोगशाला सरगुजा पीएस भगत, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (बायोलॉजी) क्षेत्रीय न्याया. विज्ञान प्रयोगशाला सरगुजा एसके सिंह, निरीक्षक जिला सरगुजा दुर्गेश्वरी चौबे, उप निरीक्षक रायपुर दिव्या शर्मा, प्रधान आरक्षक जिला सूरजपुर विशाल मिश्रा, आरक्षक जिला सूरजपुर प्रेम सागर साहू, आरक्षक जिला सरगुजा रमन मंडल शामिल हैं। जांच समिति घटना स्थल का भ्रमण कर जांच-पड़ताल के बाद 7 दिन के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तत करेगी.

इन्हें भी पढ़िए – Balrampur: NH343 से सटे जंगल मे मिली युवक-युवती की लाश, फॉरेसिंक यूनिट को पुलिस ने बुलाया, नगर बंद का ऐलान

Balrampur: मंत्री नेताम के पुतला दहन के बाद भड़का जनाक्रोश… धीरज ने कहा..पहले जवाब दो?

Balrampur: हत्या को लेकर बवाल… 3 घंटे बंद रहा आवागमन.. सड़क पर दिखी वर्चस्व की लड़ाई… 72 घंटे के आश्वसन के बाद.. अब सब सामान्य!..

Balrampur: दोहरा हत्याकांड का मामला… 3 ग्रामीणों की गिरफ्तारी के बाद बोले मंत्री नेताम… कहा- परिजन संतुष्ट नही तो होगी उच्चस्तरीय जांच!..