अम्बिकापुर
भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नई दिल्ली के सौजन्य से अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई के तत्वाधान में पीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्रोलॉजी, पुलियम पट्टी, पोलाची, तामिलनाडू में 2 से 8 मई तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकता शिविर में सरगुजा विश्वविद्यालय के एक छात्र एवं एक छात्रा को सहभागिता करने का अवसर व अनुमति मिली है। विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंध दोनों छात्रों में शासकीय नवीन महाविद्यालय बलरामपुर के रासेयो स्वयं सेवक प्रवीण कुमार सोनी व इंजीनियरिंग महाविद्यालय लखनपुर की छात्रा फाल्गुनी चैबे को अवसर मिला है।
राष्ट्रीय एकता शिविर जिसमें देश भर के रासेयो युवाओं का एक आवासीय शिविर होता है। जिसमें देश की विविध सांस्कृतिक विशेषताओ से परिचय कराने के साथ-साथ सम सामायिक भारत की बदलती परिस्थिति से अवगत करना होता है। युवाओं को बदलते सामाजिक आर्थिक एवं पर्यावरणीय परिस्थितियों की चुनौतियों तथा सामाजिक दायित्वों के बोध का प्रशिक्षण भी एनआईसी में प्रदान किया जाता है। सरगुजा विवि का प्रतिनिधित्व करने वाले इन छात्रो को विश्वविद्यालय के कुलपति बीएल शर्मा, कुल सचिव विनोद एक्का तथा एनएसएस समन्वयक डॉ. अनिल सिन्हा व प्राचार्य डॉ. आरएन खरे, डॉ. एमएम रंगा ने शुभकामनायें दी है।