CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच बदला मौसम, कई जिलों में बारिश शुरू, विभाग ने 30 जिलों के लिए Yellow Alert जारी किया…

रायपुर.CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच अचानक मौसम में परिवर्तन हो गया हैं। राजधानी सरगुजा से लेकर बस्तर तक आज गर्मी ने सुबह से ही अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया था। लेकिन, दोपहर 2 बजे के बाद अचानक मौसम में परिवर्तन आया गया। आंधी तूफान चलने लगी और लोगों ने राहत की सांस ली। बता दें कि, प्रदेश के कई जिलों में शनिवार की देर रात हल्की बारिश देखने को मिला था। वही, रविवार की दोपहर से कुछ जिलों में आंधी-तूफान के साथ साथ पानी गिरना शुरू हो गया हैं।

Random Image

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, बस्तर में आज तेज़ बारिश हुआ हैं और रायगढ़ में शनिवार की रात बारिश हुआ। मौसम विज्ञानिकों का कहना हैं कि, बंगाल की खाड़ी से उठी पुरवाई की चलते तीन जून तक इसी तरह मौसम रह सकता हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए रायपुर मौसम विभाग ने 30 जिलों के येलो अलर्ट जारी किया हैं। आज और कल आसमान में बीच बीच एम बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही 2 जून से 4 जून तक गरज चमक के साथ बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश हो सकती हैं।

मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी की येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, नाराणपुर, कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, बालोद, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, बलोदाबाजार, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंडूळा- मरवाही, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, सरगुजा, जषपुर, बलरामपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया हैं। वहीं, मुंगेली, राजनांदगांव, कबीरधाम के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया हैं। इस दौरान इन तीन जिलों में गर्मी चरम पर रहेगी। और रात में भी मौसम का तापमान गर्म ही रहेगा।

आगे मौसम विभाग ने कहा कि, सुबह की द्रोणिका पच्शिम उत्तर प्रदेश से दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेष्ज्ञ झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुये पश्चिम असम तक औसत समुद्र तल से 1.5, किमी की उंचाई तक फैली हुई हैं। सुबह की एक चक्रवाती परिसंचरण अब भी तटीय आंध्र प्रदेश और आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 1.5 किमी की उंचाई पर स्थित हैं।

आपको बता दें कि, आज अंबिकापुर का तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रहा हैं। वहीं, बीजापुर, दंतेवाड़ा 37.8, दुर्ग 45.6, जगदलपुर 39. कांकेर 41.1, कोरिया 41.1, लखनपुर 42.2, पेंड्रा 43.7, रायपुर लालपुर 45.7, रायपुर माना 45.2, राजनांदगांव 44.1 है।

इन्हें भी पढ़िए –स्पेशल ऑफर: iPhone 14 के दाम में भारी गिरावट, यहां मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, प्रीमियम फोन खरीदने का अच्छा मौका

Smartphone Tips: स्मार्टफोन के कवर में ATM कार्ड या नोट भूल से भी न रखें, बर्बाद हो जाएगा महंगा फोन, जानिए क्या होते है नुकसान

AAP विधायक का ऐलान! नरेंद्र मोदी तीसरी बार PM बनें तो सिर मुंडवा लूंगा, भाजपा ने ऐसे लिए मजे

Natasha & Hardik: सामने आई हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा और मिस्ट्री मैन के रिश्ते की सच्चाई, राज जानकर फटी रह जाएंगी आंखें

Oppo के इस फोन पर मिलेगा ऐसा फीचर जो iPhone 15 में भी नहीं है, 13 जून को धमाकेदार फीचर्स के साथ लॉन्च होगा Oppo F27 Series